Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

गरीब का जला आशियाना…जीवन भर की पूंजी स्वाहा:

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…3 अप्रेल 2023।क्षेत्र के गाँव पुन्दलसर से दुःखद खबर है।

पुन्दलसर के किसान गजेन्द्र सिंह पुत्र मदन सिंह का झोपड़ा आग से जलकर खाक हो गया। गांव के श्रवण सिंह ने बताया कि 8 बजे के करीब गजेंद्र सिंह सुबह-सुबह शहर रोजी-रोटी की तलाश में गया हुआ था पीछे से उसकी पत्नी और बच्चे पड़ोस में उसके भाई के घर गए हुए थे। अचानक झोपड़ी में आग लग गई पड़ोसियों ने देखा तो आसपास के लोगों को बुलाकर आग बुझाने का प्रयास किया।

आग में पूरा झोपड़ा स्वाहा हो गया और उसमें रखी उसकी 6 बोरी ग्वार, 2 बोरी गेहूं और एक संदूक जिसमें सवा लाख के करीब और गहने रखे हुए थे उसके साथ ही पूरा सामान जलकर खाक हो गया।पीड़ित ने अपनी पास पड़ी खाली जमीन पर नया घर बनाने के लिए निर्माण सामग्री मंगवा रखी थी और निर्माण कार्य शुरू कर रखा था।लेकिन आज पूरी जमा पूंजी जलने के बाद ना उसका झोपड़ी रही और ना ही नया आशियाना बनाने की पूंजी।

देखे नुकसान का वीडियो

 

error: Content is protected !!