
श्रीडूंगरगढ़ लाइव…3 अप्रेल 2023।क्षेत्र के गाँव पुन्दलसर से दुःखद खबर है।
पुन्दलसर के किसान गजेन्द्र सिंह पुत्र मदन सिंह का झोपड़ा आग से जलकर खाक हो गया। गांव के श्रवण सिंह ने बताया कि 8 बजे के करीब गजेंद्र सिंह सुबह-सुबह शहर रोजी-रोटी की तलाश में गया हुआ था पीछे से उसकी पत्नी और बच्चे पड़ोस में उसके भाई के घर गए हुए थे। अचानक झोपड़ी में आग लग गई पड़ोसियों ने देखा तो आसपास के लोगों को बुलाकर आग बुझाने का प्रयास किया।

आग में पूरा झोपड़ा स्वाहा हो गया और उसमें रखी उसकी 6 बोरी ग्वार, 2 बोरी गेहूं और एक संदूक जिसमें सवा लाख के करीब और गहने रखे हुए थे उसके साथ ही पूरा सामान जलकर खाक हो गया।पीड़ित ने अपनी पास पड़ी खाली जमीन पर नया घर बनाने के लिए निर्माण सामग्री मंगवा रखी थी और निर्माण कार्य शुरू कर रखा था।लेकिन आज पूरी जमा पूंजी जलने के बाद ना उसका झोपड़ी रही और ना ही नया आशियाना बनाने की पूंजी।
देखे नुकसान का वीडियो










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट
आज शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन बना आयुष्मान योग, जानें आज का पंचांग शुभ मुहूर्त राहुकाल