Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पूर्व देहात जिलाध्यक्ष पहुंचे धरने पर, 65 दिनों से चल रहा धरना

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…2 अप्रेल 2023।रेलवे अंडरब्रिज की मांग को लेकर लगातार 65 दिनों से चल रहे दुसारना कटानी मार्ग धरने पर आज पूर्व देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत पहुंचे।दुसारना, कोटासर,सालासर के धरनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों  ने बताया कि धरने को अबतक 65 दिन हो गए है लेकिन प्रशासन द्वारा हर बार अनदेखी की जा रही है।इस अंडरब्रिज के बनने से आसपास के सभी गाँवो का श्रीडूंगरगढ़ से सीधा संपर्क हो जाएगा।पूर्व जिलाध्यक्ष सारस्वत ने राजस्थान की राज्य सरकार को आम हितों पर कुठाराघात करने वाली सरकार बताया।उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक जनता के जरूरी कामो से दूर रहते है और सिर्फ अपनी पीठ स्वयं ही थपथपाने में लगे रहते है।कांग्रेस सरकार दमनकारी सरकार है।ये हर क्षेत्र में नाकाम हुई है।

धरने पर बैठे रेखाराम बाना, शंकर लाल जोशी, राम कुमार चौधरी ने कहा कि जब तक रेलवे अंडरब्रिज बन नही जाता तब तक धरना चालू रहेगा।सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन भी किया जाएगा।पूर्व जिलाध्यक्ष ने स्वयं को हर आम आवाम के मुद्दों पर लड़ने वाला कहा और इस कार्य के लिये हर सम्भव प्रयास करने की बात कही।उन्होंने तत्काल उच्चाधिकारियों से बात करके इसके बारे में जानकारी ली।
आज धरने पर महेश राजोतिया,भवानी प्रकाश तावणीयां, चेयरमैन मानमल शर्मा, पार्षद विनोद गुंसाई,गोपाल प्रजापत, लोकेश गौड़, श्याम पुरोहित, कन्हेया लाल गुरावा, हनुमान दुसाद, गंगाराम बाना, दुलनाथ बाना, मुखराम बाना, भागीरथ भादु, उमाराम बाना, भीखे खा, सहित बड़ी संख्या में किसान व ग्रामीण उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!