Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

आत्महत्या नही ये हत्या है : मृतक के परिजनों ने लगाया आरोप, दर्ज करवाया मुकद्दमा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…2 अप्रेल 2023।नवम्बर में मिली थी नहर में लाश। अब अपने ही परिजनों पर दर्ज कराया हत्या का मुकद्दमा।

कुछ महीने पहले तक जिसको पुलिस और परिजन आत्महत्या मान रहे थे उसके लिए अब हत्या का मुकद्दमा दर्ज हुआ है।बीकानेर के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में नवम्बर के पहले सप्ताह में एक युवक के नहर में कूदने के मामले में नया मोड़ आ गया है। तब कहा गया था  कि युवक नाबालिग लड़की को लेकर भाग रहा था और वन विभाग के कर्मचारियों को पुलिसकर्मी समझकर और उनसे डर कर नहर में छलांग लगाने के कारण युवक की मौत हो गई। अब परिजनों का आरोप है कि कुछ लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। छत्तरगढ़ पुलिस अब इस मामले में नए सिरे से जांच कर रही है।

छत्तरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि मृतक राजूराम का शव इंदिरा गांधी नहर में तीन नवम्बर को मिला था। उसके साथ नाबालिग लड़की थी। जिसे वनकर्मियों ने पकड़ा था। जो वनकर्मियों के सहयोग से परिजनों को सौंप दी गई थी। अब राजूराम के भाई विनोद जाट ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि राजूराम को इंदिरा गांधी नहर में जबरन डूबोकर मार दिया गया है। जिस पिकअप गाड़ी में नाबालिग को लाने का आरोप है, उसके लॉक भी इन्हीं लोगों ने तोड़ दिए थे। तीन लाख बीस हजार रुपए भी गाड़ी में थे जो आरोपी उठाकर ले गए।

इन पर दर्ज हुआ मामला

मृतक राजूराम के भाई विनोद ने जिन लोगों पर मामला दर्ज कराया है, वो सभी उनके रिश्तेदार ही है। इनमें कांशीराम जाट, पालाराम जाट, रामलाल जाट, रमेश, सुनील और सुदेश कूकणा को आरोपी बनाया गया है। ये सभी श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ के निवासी है।

error: Content is protected !!