श्रीडूंगरगढ़ लाइव…1 अप्रेल 2023।भारतीय जनता पार्टी श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा की बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला की बैठक आज भाजपा कार्यालय में सम्पन्न हुई।बैठक में जिला प्रभारी ओमप्रकाश सारस्वत ने श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के चारो मंडलो को इस अभियान में पूरे राजस्थान में श्रेष्ठ बताया।केंद्र की मोदी सरकार की जनहितकारी नीतियों के बारे में बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के सबसे बड़े जननेता है।विधानसभा विस्तारक विरेंद्र सिंह राजपुत ने नमो वोलियंटर की मीटिंग ली और इसकी कार्य योजना बताई । भाजपा के पूर्व देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के आगामी कार्यक्रम में सक्रियता से भूमिका दिखाते हुए घर घर तक जुड़ने का संदेश दिया तथा पार्टी को सर्वोपरि बताया।राज्य सरकार पर हमला करते हुए उसे बेरोजगारी बढ़ाने वाला और विद्यार्थियों के साथ दगा करने वाली सरकार बताई।

मंच संचालन करते हुए जिला महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई और राष्ट्रगान के साथ समापन किया । जिला मंत्री रामनिवास महिया,चेयरमैन मानमल शर्मा , मण्डल अध्यक्ष शहर महावीर प्रजापत,मंडल अध्यक्ष मोमासर गंगाधर शर्मा,मंडल संयोजक श्रीडूंगरगढ़ देहात महेन्द्र सिंह तंवर , पूर्व जिला परिषद् सदस्य हेमनाथ जाखड़,पूर्व चेयरमैन शिव स्वामी सहित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता,मंडल पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि,शक्ति केन्द्र संयोजक,प्रभारी,नमो वोलियंटर सहित अपेक्षित कार्यकर्तागण शामिल हुए ।











अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश