Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

राजस्थान पिछले 24 घण्टे में कितने पॉजिटिव आंकड़ा जानिए कौन कौन से जिले में आये ज्यादा आंकड़ा।

राजस्थान में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। पिछले 24 घंटे मे प्रदेश में 886 नए पॉजीटिव रिपोर्ट हुए हैं।वही 11 संक्रिमत लोगो की मौत हो गईं। आज मिले सर्वाधिक पॉजीटिव में जोधपुर 243,अलवर 133,जयपुर 95,पाली 54 मिले हैं। प्रदेश में आज 11 मौतों में बीकानेर-अलवर से तीन-तीन और जालौर,जोधपुर और पाली में एक-एक,नागौर में दो मौत हुई हैं। प्रदेश मे आज मिले पॉजीटिव के साथ ही अब आंकड़ा 33220 हो गया हैं। कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 594 पहुंच गई हैं।

error: Content is protected !!