Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र कि ये पंचायतें रहीं अवल मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 29 मार्च 2023

श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में सबसे ज्यादा पेंशन योजना पालनहार योजना ग्राम पंचायत बिग्गा में होने पर जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कार दिया गया,ग्राम विकास अधिकारी संजीव बुडानिया,सरपंच जसवीर सारण

ग्राम पंचायत  धनेरू के लिए “दिन दयाल उपाध्याय पंचायत सत्तत विकास पुरस्कार ” बाल हितैषी एव बुनियादी ढांचे से परिपक्व पंचायत होने पर पुरस्कार से सम्मानित किया गया सरपंच मोहनदास स्वामी ।

ग्राम पंचायत लिखमादेशर को स्वस्थ पंचायत होने पर सम्मानित किया, ग्राम पंचायत ठुकरियासर को स्वास्थ एव महिला हितैषी पंचायत होने पर सम्मानित, ग्राम पंचायत

बिग्गा रामसरा को बाल हितैषी, ग्राम पंचायत जालबसर को भी बाल हितैषी पुरस्कार से सम्मानित, ग्राम पंचायत मिगसरिया को जल पर्याप्त पंचायत होने पर पुरस्कार दिया गया, ग्राम पंचायत जेसलसर को स्वच्छ एवं हरित, महिला हितैषी (जेण्डर आधारित) एवं सामाजिक सुरक्षा युक्त ,ग्राम पंचायत कितासर भाटियान को भी स्वच्छ एवं हरित, महिला हितैषी (जेण्डर आधारित) एवं सामाजिक सुरक्षा युक्त और ग्राम पंचायत धर्मास को जल पर्याप्त पंचायत और बुनियादी ढांचे से परिपक्व पंचायत होने पर सम्मानित किया गया

 

error: Content is protected !!