श्रीडूंगरगढ़ लाइव…28 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ की मिट्टी में ही कुछ विशेष है कि उसमें जन्म लेने वाले अनेक क्षेत्रों में अपना,अपने समाज का और श्रीडूंगरगढ़ का नाम रोशन कर रहे है। श्रीडूंगरगढ़ की बेटी ने कस्बे को गौरवान्वित किया है।
श्रीडुंगरगढ के काठमांडू ( नेपाल) प्रवासी लूणकरण बाहेती की पुत्री सरदारशहर निवासी कूचबिहार प्रवासी स्वर्गीय तोलाराम कर्वा के सुपुत्र महावीर प्रसाद कर्वा की धर्मपत्नी डॉ. कलावती कर्वा “षोडशकला” को साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली(रजि.) द्वारा “आर्यभाषा रत्न सम्मान” से किया सम्मानित।
इससे पूर्व में भी कलावती कर्वा को साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली(रजि.) द्वारा “विधा वाचस्पति मानद उपाधि” अंतर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब (रजि.) भारत द्वारा गोल्डन वूमेन एम्पावरमेंट अवार्ड 2023 और नाथद्वारा साहित्य मण्डल द्वारा साहित्य सौरभ मानद उपाधि से विभूषित किया गया है। अनेक राष्ट्रीय – अन्तराष्ट्रीय सम्मानों से आप सम्मानित हो चुकी है। श्रीडूगरगढ़ लाइव आपके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता है।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।