Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ का बढ़ाया गौरव : सम्पूर्ण भारत की माहेश्वरी सभा के सदस्य बने ओमप्रकाश राठी

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…27 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र सामाजिक और धार्मिक लोगो की कर्मस्थली है।यहां के नागरिक जहां भी रहते है अपने कृतित्व और व्यक्तित्व की अमिट छाप छोड़ देते हैं।उनमें समाज उत्थान एवं धार्मिक व सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की क्षमता है।

श्रीडूंगरगढ़ के वरिष्ठ समाजसेवी एवं अधिकतर सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए एवं लोकहितार्थ हरदम प्रयत्नशील श्री ओमप्रकाश राठी ने कस्बे का मान और गौरव बढ़ाया है।श्री राठी द्वारा क्षेत्र में अनेक सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन किया जाता है।श्रीडूंगरगढ़ माहेश्वरी समाज मे उनका उत्कृष्ट स्थान है।उनके द्वारा गौशाला, गौसेवार्थ चिकित्सालय और होमियोपैथी चिकित्सालय का संचालन किया जाता है।

माहेश्वरी सभा के पवन राठी ने बताया कि गुवाहाटी में कल रविवार को आयोजित पूर्वोत्तर माहेश्वरी सभा की बैठक में श्रीडूंगरगढ़ प्रवासी जोरहाट निवासी ओमप्रकाश राठी को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य चुना गया। पूर्वोत्तर माहेश्वरी सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वासु दमानी ने राष्ट्रीय कार्यसमिति में शामिल होने के लिए श्री राठी को 21 कार्यमंडल सदस्यो की स्वीकृति के साथ सदस्यता प्रदान की।श्री ओमप्रकाश राठी इससे पहले भी राष्ट्रीय कार्यसमिति में जोधराज लढ्ढा एवं श्याम सोनी की अध्यक्षता में तीन बार पदाधिकारी रह चुके है। राष्ट्रीय समिति में लगातार चौथी बार उनकी नियुक्ति से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र एवं जोरहाट में समाजबंधुओं में खुशी की लहर है।श्रीडूंगरगढ़ माहेश्वरी समाज के वरिष्ठजनों हरिप्रसाद तापड़िया, रामचंद्र राठी,देवकिशन सोमाणी,श्रीभगवान चांडक,संजय करनानी,लक्ष्मीनारायण झालरिया,सुशील डागा,श्रीभगवान मूंधड़ा, नारायण कलानी ने शुभकामनाएं दी है।

श्री राठी को माहेश्वरी समाज के अलावा भी सर्वसमाज से बधाईया मिल रही है।पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने कहा कि श्री ओमप्रकाश राठी एक कुशल संगठन नेतृत्व होने के साथ ही सर्व समाज मे अपनी सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यो से अपनी अलग पहचान बनाई है।

error: Content is protected !!