श्रीडूंगरगढ़ लाइव… 27 मार्च 2023।श्रीडूंगरगढ़ पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। पुलिस द्वारा ऐसे अपराधियों को धरा जा रहा है जो काफी समय से फरार चल रहे है।पुलिस स्थायी वारंटियों और नामी बदमाशों की भी धरपकड़ कर रही है। सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल सुरेशकुमार और कॉन्स्टेबल अजीतकुमार ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 2009 में हुई लूटपाट और मारपीट में शामिल स्थायी वारंटी दुदा भाई उर्फ जगसी राजपूत को गिरफ्तार किया है। कॉन्स्टेबल अजीतकुमार ने बताया कि दुदा भाई को गिरफ्तार करने के लिए पूर्व में भी पुलिस द्वारा गुजरात व अन्य जगहों मे दबिश दी गई थी परन्तु उस वह पकड़ में नहीं आ रहा था। पुलिस निरन्तर उस पर नजर रख रही थी। रविवार को उसके बीकानेर आने की सूचना पर हेड कॉन्स्टेबल सुरेशकुमार और अजीतकुमार ने थानाधिकारी अशोक बिश्नोई के निर्देशन में उसे कस्बे के घुमचक्कर से गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया।











अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर