Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पुलिस नाकाबंदी पर फायरिंग करके भागे अपराधी,मुठभेड़ में हुए घायल

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…26 मार्च 2023।राजस्थान पुलिस पूरी तरह अपराधियों पर लगाम कसने  और अपराधों की धरपकड़ करने के लिए लगाम कस चुकी है।राज्य भर की पुलिस पूरी तरह सक्रिय है।पुलिस ऐसा कोई भी अवसर अपराधियों को नही दे रही है जिसमे वो अपराध करने में सफल हो।बीकानेर पुलिस ने अभी दो दिन पहले ही अपराधी पर फायरिंग कर उसे दबोचा था।ताजा मामला अपराधियों द्वारा पुलिस नाकाबंदी पर फायरिंग करके भागने का है।पुलिस से बचने के लिए फायरिंग कर भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा।

घटना प्रतापगढ़ की है।प्रतापगढ़ में कारूण्डा चौराहे पर नाकाबंदी कर रही पुलिस की टीम से बचने के लिए फायरिंग करने के मामले में जहां स्कॉर्पियो गाड़ी से 802 किलो अवैध डोडा चूरा, 20 किलोग्राम अफीम, दो पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वहीं, दूसरी ओर एक अन्य स्कॉर्पियो से पुलिस ने 24 कट्टों से 480 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया है।

एसपी अमित कुमार ने बताया कि एएसपी भागचंद मीणा, सीओ मनीष बडगूजर के सुपरविजन में शनिवार को एसएचओ छोटी सादड़ी दीपक कुमार मय टीम द्वारा कारूण्डा चौराहे पर की जा रही नाकाबंदी के दौरान गागरोन की तरफ से आ रही दो स्कॉर्पियो को रोकना चाहा, तो गाड़ी में सवार बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए निंबाहेड़ा की रोड पर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो सामने से ट्रक आ जाने की वजह से बदमाशों की दोनों स्कॉर्पियो दीवार से टकरा गई।

बाड़मेर का गिरधारी राम जाट और जोधपुर का रमेश विश्नोई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार 
दीवार से गाड़ी टकराते ही दोनों स्कार्पियो से उतरे बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। मुठभेड़ के दौरान एक स्कॉर्पियो का चालक और साथी भाग गया। दूसरी स्कार्पियो में सवार गिरधारी राम जाट निवासी भोजासर थाना बायतु बाड़मेर और उसके साथी रमेश विश्नोई निवासी थाना लूणी जिला जोधपुर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। गाड़ी की तलाशी में 802 किलो अफीम डोडा चूरा 20 किलो अफीम और बदमाशों के पास से दो पिस्टल एक जिंदा कारतूस बरामद किए गए। घायल दोनों बदमाशों का प्रतापगढ़ अस्पताल में इलाज चल रहा है।

नाकाबंदी में दूसरी स्कार्पियो से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त
दूसरी ओर थाना छोटी सादड़ी के एसआई गोपाल सिंह ने तीन मुण्डा तिराहे पर नाकाबंदी तोड़कर भागी स्कॉर्पियो का पीछा किया गया। गाड़ी का चालक फरार हो गया। तलाशी में 24 कट्टों से 480 किलो अवैध डोडा चूरा मिला।

error: Content is protected !!