श्रीडूंगरगढ़ लाइव…26 मार्च 2023।राजस्थान पुलिस पूरी तरह अपराधियों पर लगाम कसने और अपराधों की धरपकड़ करने के लिए लगाम कस चुकी है।राज्य भर की पुलिस पूरी तरह सक्रिय है।पुलिस ऐसा कोई भी अवसर अपराधियों को नही दे रही है जिसमे वो अपराध करने में सफल हो।बीकानेर पुलिस ने अभी दो दिन पहले ही अपराधी पर फायरिंग कर उसे दबोचा था।ताजा मामला अपराधियों द्वारा पुलिस नाकाबंदी पर फायरिंग करके भागने का है।पुलिस से बचने के लिए फायरिंग कर भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा।
घटना प्रतापगढ़ की है।प्रतापगढ़ में कारूण्डा चौराहे पर नाकाबंदी कर रही पुलिस की टीम से बचने के लिए फायरिंग करने के मामले में जहां स्कॉर्पियो गाड़ी से 802 किलो अवैध डोडा चूरा, 20 किलोग्राम अफीम, दो पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वहीं, दूसरी ओर एक अन्य स्कॉर्पियो से पुलिस ने 24 कट्टों से 480 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया है।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि एएसपी भागचंद मीणा, सीओ मनीष बडगूजर के सुपरविजन में शनिवार को एसएचओ छोटी सादड़ी दीपक कुमार मय टीम द्वारा कारूण्डा चौराहे पर की जा रही नाकाबंदी के दौरान गागरोन की तरफ से आ रही दो स्कॉर्पियो को रोकना चाहा, तो गाड़ी में सवार बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए निंबाहेड़ा की रोड पर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो सामने से ट्रक आ जाने की वजह से बदमाशों की दोनों स्कॉर्पियो दीवार से टकरा गई।











अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर