Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

केंद्र सरकार तानाशाह है… संवैधानिक संस्थाओं का कर रही है दुरुपयोग

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…25 मार्च 2023।केंद्र की सरकार मनमानी कर रही है।वो पूरी तरह तानाशाही कर रही है।लोकतंत्र को खत्म कर रही है। अपने तानाशाही रवैये से वो संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है।कानून ने सजा नही दी उससे पहले ही केंद्र की भाजपा सरकार ने राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर दी। आम आदमी की आवाज को दबाया जा रहा है…ये उद्गार पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में ग्राम नोसरिया-मिंगसरिया,धनेरू,बरजांगसर,बाडेला की जनसभाओं में की।

श्रीडूंगरगढ़ प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने गहलोत सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया।प्रधान प्रतिनिधि ने अपने द्वारा करवाये जा रहे कार्यो का ब्यौरा दिया।

सोशल मीडिया प्रभारी राजेश मंडा ने बताया कि आज के अभियान में नोसरिया सरपंच पूर्णाराम जी राणा,बाडेला सरपंच, हेमाराम जी खिलेरी समुद्र जी सारण सरपंच जाखासर, रामनारायण नाथ,सरपंच बरजांगसर,बाना सरपंच ओमप्रकाश बाना, हेतराम जाखड़ सरपंच रीड़ी, राधा पूर्व सरपंच, नेता राम जी गोदारा, ब्लॉक अध्यक्ष श्री राम जी रेवाड़ी धनेरू, रामेश्वर ,लाल ,मेघवाल, सांवरमल सैनी, बालाजी स्वामी ,परमेश्वर, रामू राम , सिवास्वामी राकेश बोहरा, मनोज पारीक, मनोज पोटलिया रामरख नाई, सुखराम नाथ, केदारनाथ जी, गोपाला राम सियाग, गणेशाराम जी , ओम प्रकाश गोदारा, मगाराम जी, राजू नाथ, पुरखाराम जी मेघवाल, मांगीलाल मेघवाल, ओम प्रकाश सियाग, पूर्ण नाथ, गणेश नाथ,ओम नाथ रामनिवास, त्रिलोक नाथ, मेघा राम सियाग,पहलाद नाथ, मांग नाथ, हनुमाना राम जी पूनिया, भागीरथ रेवाड़, रेखा राम रेवाड़, डावाराम पंच, भीवाराम मेघवाल, सुरेश सिंह, नानू राम जी सारण,व,सैंकड़ो की संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!