Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

प्रधान द्वारा किये गए विकास कार्यो का पूर्व विधायक ने किया उद्घाटन, गहलोत सरकार की योजनाओं का किया प्रसार

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…21 मार्च 2023। कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के साथ कांग्रेस की विकासवादी योजनाओं को जनता के समक्ष रखने के लिए क्षेत्र के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा पहुंचे भोजास और बेनीसर के गाँववासियों के बीच।

ग्रामीणों ने सूडसर उपतहसील लखासर हलके को दोबारा श्रीडूंगरगढ़ तहसील में मिलाने पर उनका आभार व्यक्त किया गया।

पूर्व विधायक ने अपने कार्यकाल में करवाये गए कार्यो को बताते हुए वर्तमान कांग्रेस सरकार की जनहितकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी दी।

प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने प्रधान कोटे से हुए विकास कार्यो के बारे में बताया।पूर्व विधायक ने बेनिसर स्कूल बने वॉलीबॉल खेल मैदान,स्कूल के मेन गेट,नायक समाज के श्मशान भूमि की चारदीवारी, सांसी समाज के श्मशान भूमि की चारदीवारी, भोजास स्कूल कमरों की मरम्मत रंग रोशन कार्यो का उद्धघाटन किया।

सोशल मीडिया प्रभारी राजेश मण्डा ने बताया कि आईटी सेल जिलाध्यक्ष विमल भाटी,बेनीसर सरपंच प्रतिनिधि
बीरबलराम गोदारा,धीरदेसर चोटियांन के सरपंच रामचन्द्र चोटिया,गणेशाराम पोटलिया,प्रभु राम नाइक शेराराम चोटियां मुखराम नाथिया, तुलछाराम नाइक, मूलाराम नायक,मांगीलाल नाथिया ,बन्नाराम डोगीवाल, लालूराम प्रजापत ,अणदाराम गोदारा,किशनाराम प्रजापत,भगवान नाथ भागुनाथ,कुंणाराम सीवर,गोपाला राम पोटलिया हिमताराम जाखड़ गोपाला राम जाखड़ ,धर्माराम खिलेरी,गोपाला राम चालिया, ईसर राम ,मेघवाल, नेमाराम चील,खिराज चील,भागुराम सीवर बेगनाथ, राजन मुंड,ओमप्रकाश गोदारा,रेवंतनाथ,उदाराम ,गणेशाराम,श्याम लाल पोटलिया,सीताराम राजपुरोहित, हरिराम गोदारा,भगवानाराम,पूनमचंद पोटलिया,नारायण राम,मदन नाथ,फुसराज सिंह,मुकेश,कस्वा,हुक्चन्द सोनी,गंगाराम ,भवरलाल जाखड़, गोपी नाथ,जगदीश नाथ,देव नाथ,मुखराम जाखड़,रूपाराम पवार, कुंभाराम मेघवाल,रामकिशन,गोदारा,राजू सिंह,नोलाराम गोदारा, ओम नायक,भागुराम गोदारा,सोहनलाल व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!