Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

दिन दहाड़े घसीटकर ले गए दूल्हा-दुल्हन को कार में…

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…20 मार्च 2023।राजस्थान की राजधानी में आज जयपुर में दूल्हा-दुल्हन के अपहरण की हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। बताया जाता है कि लव मैरिज करने से नाराज लड़की के परिवार वालों ने फिल्मी स्टाइल में दूल्हे-दुल्हन का अपहरण कर लिया। घटना मौके पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। लड़के के पिता की ओर से पुलिस में किडनैप किए जाने का मामला दर्ज कराया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लड़की और लड़के ने 10 मार्च को लव मैरिज की थी।

लड़के के पिता बताया कि इस शादी से वधु पक्ष के लोग खफा थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जयपुर के जमवारामगढ़ का रहने वाला पृथ्वीराज (22) और डोडाका डूंगर की रहने वाली पूजा योगी (21)  ने 10 मार्च को भागकर लव मैरिज कर लिया। फिर दोनों ही जयपुर के हरमाड़ा इलाके में किराए का कमरा लेकर रहने लगे लेकिन 19 मार्च को दोपहर में लड़की पक्ष के लोग वहां पहुंचे और दोनों से मारपीट की। फिर दोनों को घसीटते हुए कार में डालकर फरार हो गए।

पूरी वारदात घटनास्थल पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गौर करने वाली बात यह भी कि बदमाशों के खौफ से आस पड़ोस का कोई भी शख्स बचाने नहीं आया । दिनदहाड़े हुई इस वारदात को लेकर इलाके में डर का माहौल है। पृथ्वीराज के पिता रामलीला ने हरमाड़ा थाने में इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि उनके बहू और बेटे का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया है। दोनों के साथ बड़ी अनहोनी की आशंका है। पुलिस ने केस दर्ज कर के मामले की जांच शुरू कर दी है।

लड़के के पिता रामलीला ने पुलिस को बताया दोनों ने भागकर 10 मार्च को शादी कर ली। दोनों ने यह शादी यूपी के गाजियाबाद जाकर एक आर्य समाज मंदिर में की। पुलिस का कहना है कि वह मामले की छानबीन कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है दूल्हा-दुल्हन की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं।

error: Content is protected !!