श्रीडूंगरगढ़ लाइव…20 मार्च 2023।राजस्थान पुलिस ने अब तक का सबसे बड़ा एक्शन लिया है बदमाशों और गैंगस्टर्स के खिलाफ। आठ जिलों में आठ एसपी के नेतृत्व में चार हजार पुलिसवालों ने 700 से ज्यादा जगह पर रेड की है और इस दौरान 360 बदमाशों को उठा लिया गया।
पुलिस ने ये कार्यवाही गुपचुप तरीके से सुबह सूर्योदय से पहले ही चार बजे जब लगभग सभी बदमाश गहरी नींद में थे, तब पुलिस ने उनको उठाया, मुंह धुलाया और उसके बाद सीधे ठोकते हुए थाने ले आई। उसके बाद कोर्ट में पेश कर अधिकतर को रिमांड पर ले लिया गया और कुछ को जेल भेज दिया गया। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के निर्देश पर बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ चूरू, उदयपुर, जोधपुर ग्रामीण, पाली, बाडमेर और सिरोही में कार्रवाई की गई है।

बदमाशों के पास से भारी मात्रा में असलाह, जेवरात, कैश और अन्य सामान मिला है। अधिकतर के खिलाफ पहले से ही वांटेड अपराधी है। इनमें से कई अपराधी बड़े गैंगस्टर्स जैसे आंनदपाल, राजू ठेहट, रोहित गोदारा, लॉरेंस जैसे बदमाशों से ताल्लुक रखते हैं। पहली बार पुलिस द्वारा लिये गये इस सामुहिक एक्शन में बुलेट प्रूफ जैकेट भी मिला है।
इस एक्शन के दौरान चालीस बड़े अपराधी दबोचे गए हैं। हमारे बीकानेर रेंज में बड़ा एक्शन लिया गया है। बीकानेर रेंज में चार जिलों में 1600 पुलिसकर्मियों ने 330 जगह पर एक्शन लिया और उसके बाद आनंदपाल के साथी राजू सिंह, लॉरेंस विश्नोई के साथी हरिओम कुमावत समेत कुछ अन्य बड़े बदमाशों को पकडा।सभी बदमाशों के पास से पुलिस ने एक दर्जन हथियार, 70 कारतूस, एक बुलेट प्रूफ जैकेट, सवा दो किलो सोना, सवा किलो चांदी, दो किलो अफीम, शराब, मोबाइल फोन और 70 से ज्यादा वाहन बरामद किए हैं।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर