Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सोशल मीडिया पर हथियारों की सेल…पुलिस ने पहुँचाया जेल,युवाओ में बढ़ रहा अवैध हथियारों के प्रति आकर्षण

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…20 मार्च 2023।राजस्थान में बदमाश अब  सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर हथियार बेच रहे हैं। सोशल मीडिया पर अवैध हथियार को लोड करने से लेकर चलाने तक की ट्रेनिंग दी जा रही है। रील में अवैध हथियार को खरीदने की कीमत से लेकर उसकी अलग-अलग वैराइटी भी बताई जा रही है। इसके साथ हथियार की सप्लाई के लिए वॉट्सऐप नंबर भी उपलब्ध करवा रहे हैं। हथियारों की होम डिलीवरी का भी दावा किया जा रहा है।

जयपुर की करणी विहार थाने ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर हथियार बेचने वाले दो बदमाशों को पकड़ा है। हथियारों की सप्लाई का मामला सामने आने के बाद एक मार्च को पीएचक्यू की टीम बनाई गई। इसके बाद इसी सप्ताह कमिश्नरेट की तरफ से भी खास टीम का गठन सोशल मीडिया पर नजर रख कार्रवाई करने के लिए किया गया है।

DCP (वेस्ट) वंदिता राणा ने बताया- 24 फरवरी को करणी विहार थाना पुलिस ने हथियार बेचने आए बदमाशों पर कार्रवाई की थी। सफेद कलर की स्विफ्ट डिजायर कार में दो बदमाश हथियार सप्लाई करने आए थे। दोनों बदमाश अवैध हथियार और कारतूस बेचने के लिए खरीदार को दिखा रहे थे। करणी विहार SHO लिखमा राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश दी। पुलिस ने अवैध हथियार सप्लायर विष्णु सिंह उर्फ बल्लू राजपुरा (22) निवासी लोसल सीकर और दिनेश उर्फ दिनेश भुराणी (21) निवासी सेडवा बाड़मेर को पकड़ा।बदमाशों के पास एक देसी पिस्तौल और 5 कारतूस मिले। पूछताछ में सामने आया कि अवैध हथियार इंदौर मध्यप्रदेश से खरीदकर सौदा तय होने पर जयपुर बेचने आए थे। पूछताछ में दोनों ने बताया कि जिस कार में अवैध हथियार सप्लाई कर रहे थे वो बदमाश जीवन सिंह (25), बलवीर सिंह (20) व गिरधारी सिंह (26) ने पाली के सोजत से लूटी थी। पुलिस ने कार लूटने वाले तीनों साथी बदमाशों को भी अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में गैंग ने एक दर्जन से अधिक अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करना स्वीकार किया।
DCP (वेस्ट) ने बताया- बदमाश विष्णु सिंह उर्फ बल्लू राजपुरा का मोबाइल चेक किया गया। मोबाइल में रिसेंट डिलीट फोल्डर में अलग-अलग अवैध हथियारों और कारतूसों के कई फोटो-वीडियो मिले। मोबाइल में कई वीडियो में अवैध हथियार व गोलियां दिखाते हुए थे। उसकी खुद की सोशल मीडिया ID पर भी हथियारों की रील्स बनाकर अपलोड किए हुए थे। इसके जरिए हथियार खरीदने के लिए कई लोगों ने कॉन्टैक्ट भी कर रखा था।पुलिस पूछताछ में बदमाश बल्लू राजपुरा ने बताया- अवैध हथियारों और कारतूसों के साथ वह फोटो-वीडियो शूट करता था। बनाए गए फोटो-वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करता था। इससे अवैध हथियार खरीदने वाले लोग उससे कॉन्टैक्ट करते थे। हथियार से प्रभावित होने वाले लोग सोशल मीडिया पर उसके फॉलोवर्स भी बन जाते हैं।जांच में पता चला है कि अवैध हथियार मध्यप्रदेश से खरीदकर राजस्थान लाते थे और सोशल मीडिया पर हथियार बेचते थे।

 

सोर्स:न्यूज़

error: Content is protected !!