Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

गणगौर महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप…24 और 25 को होंगे भव्य आयोजन,दी जिम्मेदारियां…

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…20 मार्च 2023। गणगौर महोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीडूंगरगढ़ गणगौर मेला समिति द्वारा 24 और 25 को शानदार एवं भव्य आयोजन किया जायेगा।समिति ने इस आयोजन के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रभारियों को अलग अलग कार्यभार सौंपा।समिति के देवीलाल उपाध्याय ने बताया कि 24 मार्च शाम 4 बजे हनुमान क्लब से गौर एवं ईसर की सवारी भव्य शोभायात्रा के रूप में निकलेगी।इस शोभायात्रा के लिये अलग अलग प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई हैं।

ध्वजव्यवस्था-विजयराज सेवग,शोभायात्रा में बेंड,सजीव झाँकी,स्टेज,माइक व्यवस्था -ललित बाहेती,सुरेश भादानी,संजय कर्वा, रामचंद्र मोदी,रामदेव उपाध्याय, गोपाल तापड़िया, मीडिया के लिये राजू हीरावत एवं राजेश शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है।

गणगौर सजावट के लिये तेरापंथ महिला मंडल,माहेश्वरी महिला मंडल,अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला समिति, राधिका सत्संग मंडली की मंजू देवी बोथरा, प्रेम सोमाणी, ललिता सोमाणी, मीनाक्षी डागा को प्रभार सौंपा गया है।

इन सबके अलावा..

पुरुस्कार व्यवस्था चेतन स्वामी व महावीर माली,जनसंपर्क श्रीगोपाल राठी,श्रमिक व ट्रेक्टर व्यवस्था कांतिलाल पुगलिया, जल-बैनर व पेम्पलेट व्यवस्था फ्रेंड्स ग्रुप के हीरालाल पुगलिया, साफा बंधाई अनमोल मोदी व ललित ओड,पार्क व्यवस्था और जुलूस व्यवस्था श्यामसुंदर पारीक,पुष्प व्यवस्था मनीष मोदी, गणगौर जुलूस में महिला व्यवस्था एवं निर्णायक मंडल – मनोज गुसाईं, रूपचंद सोनी, कपिला स्वामी,मीनाक्षी डागा, ललिता सोमानी, सुधा डागा, मंजू देवी बोथरा,जुलूस में मोटरसाइकिल व्यवस्था त्रिलोक चंद्र सुथार एवं गौरी शंकर माली को सौंपी गई।

 

error: Content is protected !!