




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…18 मार्च 2023।इंडियन नेशनल कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि राजस्थान में अगला विधानसभा चुनाव अशोक गहलोत के चेहरे और नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा।INC की ओर से अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर जारी किए गए एक वीडियो ने राजस्थान कांग्रेस में खलबली मचा दी है।इस वीडियो में अशोक गहलोत को सुपर मारियो की तर्ज़ पर दिखाया गया है।इसमे गहलोत सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा गया है कि ‘नई चुनौतियों के लिए तैयार, 2023-28 गहलोत फिर से’ का मैसेज दिया गया है
इस वीडियो के जारी होने के बाद सचिन पायलट खेमे में खलबली मची है।इस वीडियो का सीधा मतलब यही है कि राजस्थान का अगला चुनाव कांग्रेस अशोक गहलोत के नेतृत्व में ही लड़ेगी।इस कार्यकाल में गहलोत द्वारा किये गए कार्यो को आधार बना कर ही चुनाव लड़ा जाएगा।
देखे वीडियो
कांग्रेस के इस वीडियो से सचिन पायलट की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।पायलट अब पार्टी में अपना भविष्य की क्या योजना बनाते है ये भविष्य की गर्त में है क्योंकि पार्टी ने उन्हें एक बार फिर हाशिये पर धकेल दिया है।
इस वीडियो में पेपर लीक माफिया को दिखाया गया है तो इसकी रोकथाम के लिए एसटीएफ बनाने का जिक्र भी किया गया है। इसके साथ ही वीडियो में उड़ान योजना, बसों में महिलाओं का आधा किराया, महिला सशक्तिकरण और 30 हजार स्कूटी वितरण योजना का जिक्र किया है। इतना ही नहीं विरोधियों को घेरने की मंशा दिखाने के मकसद से इसमें गहलोत को संजीवनी घोटाले का खात्मा करते हुए भी दिखाया है।इसमें संजीवनी घोटाले के रूप में गहलोत ने दो खिलाड़ियों को उड़ाया।
वीडियो में इन योजनाओं का भी किया गया है जिक्र
इसके आगे सरकार की योजनाओं के रूप में 1000 प्रतिमाह न्यूनतम पेंशन, अपराधियों पर नकेल, अनिवार्य एफआईआर, महंगाई पर लगाम, बच्चों को फ्री दूध, फ्री यूनिफॉर्म, फ्री स्कूल फीस, फ्री कोचिंग और प्रतियोगी परीक्षाओं में फ्री आवेदन की योजनाएं दिखाई गई है।इसके साथ में 100 यूनिट बिजली फ्री की बात दिखाई है तो गरीबों को राहत के रूप में अन्नपूर्णा राशन योजना और इंदिरा रसोई में 8 रुपये में भोजन की योजना को दिखाया है। किसानों को दो हजार यूनिट बिजली की प्रतिमाह देने की योजना को भी वीडियो में दिखाया है। वीडियो गेम के आखिर में 500 रुपये में गैस सिलेंडर की योजना को दिखाया गया है।
इस वीडियो के विरुद्ध में बीजेपी ने भी जवाबी वीडियो जारी कर दिया
उसमें बीजेपी ने कांग्रेस सरकार का 2023 में गेम ओवर बताया है। बीजेपी ने अपने 59 सैकेंड के वीडियो में सरकार को नाकाम बताया है।पेपर लीक, खनन घोटाला, महिलाओं को धोखा, सोलर लैंड घोटाला, हिंदू त्यौहार, कर्ज माफी का धोखा और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को वीडियो में घेरते हुए दिखाया गया है। आखिर में लिखा ‘गहलोत का राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में जनता करेगी गेम ओवर’।
सोर्स:-न्यूज़










अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
पार्टियां हुई एक्टिव, वोटों की गिनती से पहले भाजपा ने दिया काउंटिंग एजेंट्स को प्रशिक्षण