




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…16 मार्च 2023।श्रीडूंगरगढ़ में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले गणगौर मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।मेला समिति के व्यवस्थापक राजगुरु देवीलाल उपाध्याय ने बताया कि गणगौर मेला समिति द्वारा व्यवस्थाओ के मद्देनजर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें रामचंद्र मोदी,श्यामसुंदर पारीक,श्रीगोपाल राठी,शंकरलाल सारस्वत,कांति पुगलिया, हीरालाल पुगलिया, रामदेव उपाध्याय सहित अनेक गणमान्यों ने भाग लिया।इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 मार्च शुक्रवार को शाम 4 बजे हनुमान क्लब के पास से मुख्य बाज़ार से होते हुए नेहरू पार्क तक गणगौर ईसर की सवारी भव्य जुलूस के रूप में निकाली जाएगी।इसके साथ ही 25 मार्च शनिवार को शाम 4:30 बजे नेहरू पार्क में ईशर और गौर माता का विवाह आयोजित किया जायेगा। व्यवस्थापक उपाध्याय ने बताया कि इस दौरान जितनी गणगौर व ईशर सजाकर लाई जाएगी उनमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय सहित सांत्वना पारितोषिक भी वितरित किये जायेंगे।गणगौर मेले,जुलूस,विवाह,प्रतियोगिता की सुव्यवस्थित संचालन के लिए प्रभारियों के रूप में व्यवस्थाये दी गयी।जिसमे ध्वज व्यवस्था विजयराज सेवग को,बेंड पार्टी व्यवस्था ललित बाहेती,सुरेश भादानी, संजय करवा को,झांकी व्यवस्था रामचंद्र मोदी को,मीडिया प्रभारी राजू हीरावत व राजेश शर्मा, माइक विज्ञापन गोपाल तापड़िया, टेंट स्टेज व्यवस्था रामदेव उपाध्याय, गणगौर सजावट तेरापंथ महिला मंडल,माहेश्वरी महिला मंडल,पुरुस्कार वितरण चेतन स्वामी,महावीर माली,जनसंपर्क श्रीगोपाल राठी,श्रमिक व ट्रेक्टर व्यवस्था कांति पुगलिया,जल व्यवस्था फ्रेंड्स ग्रुप, बेनर व पेम्पलेट ललित ओड व अनमोल मोदी,बाइक व्यवस्था तिलोकचंद सुथार एवं गौरीशंकर माली, पार्क व्यवस्था श्यामसुंदर पारीक,पुष्प व्यवस्था मनीष मोदी,गणगौर जुलूस महिला व्यवस्था मनोज गुसाईं,रूपचंद सोनी,कपिला आदि को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
आज अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन, जानें शुभ और अशुभ मुहूर्त और राहुकाल