




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…16 मार्च 2023।एक स्थानीय न्यूज़ पोर्टल में अतथ्यपूर्ण खबर छपने के कारण कार्मिको में आपसी मतभेद की स्थिति पैदा हो गयी। गत 15 मार्च को स्थानीय पोर्टल में एक खबर”पालिका में सम्पन्न हुआ प्रशिक्षण,बताई कार्यप्रणाली,ये हुए शामिल।” प्रकाशित हुई थी। जिसका रोजगार सहायिका सरिता बोहरा ने खण्डन करते हुए कहा कि उक्त स्थानीय पोर्टल में जो खबर प्रकाशित हुई है और उसमे जो मेटो के नाम प्रकाशित हुए है वो पूर्ण रूप से असत्य है क्योंकि जिन मेटो का नाम उक्त समाचार पोर्टल में हुआ था वे उस मीटिंग में थे ही नही ओर ना ही इस संदर्भ में हुई मीटिंग में मै उपस्थित थी।इसलिए इस समाचार न्यूज़ पोर्टल की उक्त न्यूज़ का मैं खण्डन करती हूं और इसके साथ ही मैं अपील करती हूं कि न्यूज़ पोर्टल्स में तथ्यपरक एवं सत्य खबर ही प्रकाशित करे ताकि किसी कर्मचारी को कोई दिक्कत ना हो और ना ही मतभेद की स्थिति पैदा हो।
ये मेट थे उपस्थित












अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।