




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…16 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस पर लगे रंगदारी के आरोप के बाद पूरा पुलिस महकमा ही सक्रिय हो गया है। नित नए अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है।जुए,क्रिकेट सट्टे और पर्ची सट्टे जैसे असामाजिक तत्त्वों के खिलाफ कड़ा अभियान छेड़ दिया है।कल ही कस्बे की सबसे बड़ी बुकी पकड़ने के बाद आज अर्द्धरात्रि को भी श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मुस्तेदी से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही है।अभी अभी एक मुखबिर की सूचना पर देर रात को बड़ी कार्यवाही की गई है। श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य चौराहे घूमचक्कर के एक होटल पर दबिश देकर जुआ खेल रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।नवाब तेली पुत्र सफ़ी मोहम्मद तेली बिग्गाबास,आदिल ख़ान पुत्र इस्माइल ख़ान मोमसार बास,सुनील सिंधी पुत्र चेतनमल सिंधी बिग्गाबास,कानाराम पुत्र शंकर लाल बिग्गाबास को जुआ खेलते हुए दबोचा गया। उनसे 9000/- (नौ हजार) रुपये बरामद किए गए।

कॉन्स्टेबल श्री किशन गोदारा की इस कार्यवाही में विशेष भूमिका रही। हेडकॉन्सटेबल ओमप्रकाश ,श्री किशन गोदारा,राजेश एफएसी,कानाराम एफएसी इस स्टिंग ऑपरेशन में शामिल रहे।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।