




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…16 मार्च 2023।राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गांव “नेठराना” वालों ने सब का मन जीत लिया। आज के इस स्वार्थी युग मे सम्पूर्ण गांव ने एक मिसाल कायम की है।सबको एक नया संदेश दिया है ।जिसको भी इस घटना का पता चला वो भावविभोर हो गया।घटना बुधवार 15 मार्च की है।
सदियों तक याद रखा जाएगा यह भात…
नेठराना में अद्भुत भात समारोह
गाँव की बेटी मीरा हरियाणा में शादीशुदा है । मीरा के पति भी गुजर चुके हैं सिर्फ 2 बेटियां ही है।उनके ना भाई है ना पिता है। अब उसी बेटी की बेटियों यानी नेठराना की भांजियों की शादी में आज सैंकड़ो ग्रामीणों ने भात भरा।
मीरा के पिता जोराराम का बहुत पहले ही देहांत हो चुका था।एकमात्र भाई का भी सहारा प्रकृति ने छीन लिया था। मीरा भात का न्यौता देने निठराना पहुंची और अपने स्वर्गीय भाई की छोटी सी कुटिया को तिलक निकालकर कुटिया को भात को न्योता देकर अपने ससुराल चली गई।
इस बात का पता चलते ही ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर निर्णय लिया कि भात भरा जाए। ग्रामीणों ने सैंकड़ो की संख्या में इकट्ठे होकर लगभग 7 लाख रुपए का नगद भात, अन्य बान, कन्यादान,कपड़े समेत लगभग 10 लाख रुपए का टोटल भात भरा है।जिसकी चर्चा हर ओर है।
इस भात ने नरसी भात को चरितार्थ किया है
Source: News










अन्य समाचार
रक्षाबंधन पर बहनों को गहलोत सरकार का बड़ा तोहफा
चुनाव पूर्व नई नियुक्तियां, भाजपा ने की 8 नयें जिलाध्यक्षों की घोषणा
विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने जारी कि उम्मीदवारों सूची