




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…15 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। कल हुई बड़ी क्रिकेट बुकी की दबिश के बाद आज सुबह से ही पुलिस टीम एक्टिव दिखी। सुबह ठुकरियासर में श्रवणराम जाट से देशी शराब के पव्वे बरामद करने के बाद कई और कार्यवाहियां हुई।
आज दूसरी कार्यवाही में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मुख्य बाजार सब्जी मंडी में पर्ची सट्टा करते हुए संजय पुत्र केसाराम वाल्मीकि को हेडकॉन्सटेबल भगवानाराम ने कॉन्स्टेबल पवनकुमार के साथ धरदबोचा।
आज सुबह 10 बजे घुमचक्कर पर एक तेज आवाज करके ध्वनि प्रदूषण करते ऑटो को जब्त किया।पुलिस टीम के बलवीरसिंह ने टेम्पो चालक आदिल पुत्र महबूब बिग्गाबास का चालान काट कर ओडियो सिस्टम को जब्त कर लिया गया।
दोपहर दो बजे घुमचक्कर पर हेडकॉन्स्टेबल हवासिंह,कॉन्स्टेबल कमलेश,अजीतसिंह ने घुमचक्कर पर आशीष होटल के पास सार्वजनिक रूप से पर्ची सट्टा लगाते व्यक्ति की सूचना पर दबिश दी।उनको देख कर वो व्यक्ति गलियों में भाग गया जिसे काफी मशक्कत के बाद पकड़ने पर अपना नाम चन्द्र प्रजापत पुत्र श्री हेमराज जाति प्रजापत उम्र 25 साल निवासी मोमासर श्रीडूंगरगढ़ बताया।इसको गिरफ्तार कर पुलिस थाना लाया गया।
शाम 4 बजे पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ से हेतराम सउनि के साथ श्री अजित सिंह कॉन्स्टेबल, कमलेश कॉन्स्टेबल गश्त हेतु सरदारशहर मार्ग की तरफ निकले।वहां पर ओसिया माता विद्या मंदिर स्कूल के पास एक किराना स्टोर पर अवैध रूप से धूम्रपान और गुटखा बेच रहा था।दुकान मालिक धनराज स्वामी आडसरबास से पूछताछ करने पर किसी भी प्रकार का दुकानी लाइसेंस नही होना पाया।पुलिस टीम ने धूम्रपान ओर गुटखा इत्यादि को जब्त कर लिया गया।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर