




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…12 मार्च 2023।धर्मनगरी श्रीडूंगरगढ़ में पहली बार श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्यामजी के लिये विशाल डाक ध्वजा यात्रा दिनांक 17 मार्च 2023 को शाम 3:15 बजे श्याम धोरा कालुबास से रवाना होगी।
दिनेश करनानी ने बताया कि डाक ध्वजा यात्रा के लिये एक संगठन सनातन धर्म भक्तो द्वारा बनाया गया है।इस संगठन द्वारा ये चतुर्थ डाक ध्वजा यात्रा होगी।इससे पूर्व पहली डाक ध्वजा यात्रा मां इंद्र बाईसा खूड़द धाम के लिए वर्ष 2021 में सम्पन्न हुई थी। 2022 में मोमासर बास करणी मित्र मंडल द्वारा दूसरी डाक ध्वजा देशनोक माँ करणी के चरणों मे अर्पित की गई थी।तीसरी डाक ध्वजा यात्रा इसी वर्ष 29 जनवरी को कालुबास रामदेव जी मंदिर से सभी संघो द्वारा रुणेचा दरबार में बाबा रामदेव के अर्पित की गई।
करनानी ने बताया कि ये चतुर्थ डाक ध्वजा यात्रा है और भक्तो द्वारा 11 डाक ध्वज यात्राये की जानी है।इसमे श्रीडूंगरगढ़ एवं प्रवासी सभी भक्तों का सहयोग निहित है।श्रीश्याम प्रेमी रविराज जी सरदारशहर वाले भी इस डाक ध्वजा यात्रा में शामिल होंगे जिन्होंने सरदारशहर से खाटू श्यामजी तक दण्डवत यात्रा की थी।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
आज अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन, जानें शुभ और अशुभ मुहूर्त और राहुकाल