




श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज…10 मार्च 2023।जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है नेताओं की सरगर्मियां बढ़ गयी है।नेता आमजन को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए नए नए हथकंडे अपना रहे है।बहरोड़ के निर्दलीय विधायक बलजीत यादव राजस्थान की 200 विधानसभाओं में युवाओ के साथ दौड़ लगा रहे है।
आज श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में जब विधायक यादव ने अपने समर्थकों के साथ दौड़ लगानी शुरू की तभी से कस्बे के निजी स्कूल संचालकों ने विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी।यादव ने एक पेम्पलेट जारी करवायाथा जिसमे निजी स्कूलों को जनता को लूटने वाले बताया था इसी बिंदु को लेकर स्थानीय निजी स्कूल संचालक भड़क गए और उन्होंने उसके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
संचालक विधायक के काफिले को गौरव पथ रोड पर रोक कर इस बिंदु को हटाने व माफी मांगने की बात कहने लगे। इसी दौरान वहां मौजूद अन्य स्कूल संचालकों ने बलजीत यादव मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।विरोध बढ़ता देख विधायक अपनी गाड़ी में चढ़ कर रवाना हो गए।इस अवसर पर निजी स्कूल संचालक मूलचन्द स्वामी,प्यारेलाल ढुकिया, कुम्भाराम घिंटाला, सुरेन्द्र महावर, बी.आर.पण्डिया,विनोद कुमार बेनीवाल, श्यामसुंदर आचार्य,संदीप कस्वां,कानाराम गोदारा,दीनदयाल सुथार एवं नंदलाल आचार्य सहित अनेक स्कूल संचालक उपस्थिति रहे।










अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश