




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…8 मार्च 2023। महिला दिवस की सभी मातृशक्ति को हार्दिक शुभकामनाएं…
हम जिस देश के वासी है वहां नारीशक्ति का सम्मान हमेशा से ही रह है।
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवताः।
यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते, सर्वास्तत्राफलाः क्रियाः॥
श्रीडूंगरगढ़ लाइव हर पाठक को एक ऐसा मंच प्रदान करता है जिसमे पाठक अपने शब्दों में अपनी बात और अपनी खबर दे सकते है।अपने लेखकीय उद्गार प्रकट कर सकते है।इसी कड़ी में आज महिला दिसव पर कबीर कोहिनूर अवार्ड,नारी रत्न सम्मान के साथ ही कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ साहित्यकारा श्रीडूंगरगढ़ की बेटी और कुचबिहार (पश्चिम बंगाल) की श्रीमती सीतादेवी राठी हम सभी पाठकों के साथ अपनी स्वयं रचित काव्यात्मक रचना साझा की है।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर
नारी के सम्मान में दोहे
।।नारी तेरे रूप अनेक ।।
ईश्वर की अनमोल संरचना ,
बहना है वरदान ,
घर की फुलवारी महकाती ,
बनकर फ़ूल समान ।
भाभी बन सुकुमार कुमुदिनी,
सौम्य स्नेह प्रदाता,
संस्कारों की शाला हो तुम,
घर की भाग्य विधाता ।
जग जननी के लिये सदा यह,
वसुंधरा है आभारी,
डॉक्टर बन सेवा करती,
सबला भारत की नारी ।
जैसा साँचा मिलता उसको,
गृहणी बन ढल जाती,
कभी मोम बनकर पिघलती,
कभी दीये सी जलती ।
कभी पत्नी कभी बहू बनकर,
नारी सब सह जाती,
कभी पति कभी सास-ससुर के,
गुस्से में भी मुस्काती ।
स्कूल और कॉलेज में बनती,
छात्रा ही सिरमोर,
खेलों और नृत्यों में दिखाती,
अपना वह पुरजोर ।
सास ननद जेठानी सहित,
सब रिश्तो की शान,
नारी बिन घर-घर नहीं,
नारी है पहचान ।
लेखिका और कवियत्री नारी,
मधुरलता सी वाणी,
पर शत्रु को धूल चटाती,
बन झांसी की राणी ।
मंत्री बन रखती सदा,
अपने फर्ज का मान,
वक्त पड़े तो थाम ले,
बरछी तीर कमान ।
अल्फाजों में कैसे बयां हो,
नारी का सम्मान,
नैतिकता का पाठ पढ़ाती,
है शिक्षिका महान ।।
स्वरचित और मौलिक
सीता देवी राठी
कूचबिहार (पश्चिम बंगाल)










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर