




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…7 मार्च 2023।प्रिय पाठकों
श्रीडूंगरगढ़ लाइव हर पाठक को एक ऐसा मंच प्रदान करता है जिसमे पाठक अपने शब्दों में अपनी बात और अपनी खबर दे सकते है।अपने लेखकीय उद्गार प्रकट कर सकते है।

इसी कड़ी में आज श्रीडूंगरगढ़ की बेटी और कुचबिहार (पश्चिम बंगाल) की कबीर कोहिनूर अवार्ड,नारी रत्न सम्मान के साथ ही कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ साहित्यकारा श्रीमती सीतादेवी राठी हम सभी पाठकों के साथ अपनी स्वयं रचित काव्यात्मक रचना साझा की है।
फागुन मास के आते ही,
बढ़ जाती है तरंग,
होली के त्यौंहार की,
मन में बड़ी उमंग ।
पीली सरसों खेत में,
हवा में लहराय,
तरुवर नव पल्लव सजे,
कोयल गीत सुनाय ।
रंगो के इस पर्व में,
भूलो सारे बैर,
सबको रंग लगाइए,
अपने हो या गैर ।
इंद्रधनुषी हो गया,
धरती का सब रंग,
बदला हुआ सा लगे,
हुरियारों का अंग ।
बरसाने की राधिका,
वृंदावन के श्याम,
रंग लगाए प्रीत के,
प्यारे से घनश्याम ।
सीता प्रदीप राठी
कूचबिहार (पश्चिम बंगाल)










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।