




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…5 मार्च 2023।
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया घेराव
राजस्थान में पेपर लीक मामले में जयपुर में भाजयुमो ने प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश भर से भाजयुमो के नेता और कार्यकर्ता बहुत बड़ी संख्या में जुटे।भाजपा युवा मोर्चा ने सीएम आवास के सामने धरना दिया। बीजेपी पार्टी ऑफिस से कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध-प्रदर्शन करते हुए सीएम आवास को घेरने के लिए आगे बढ़े तो पुलिस ने इन्हें रोक दिया। यहां बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस से ही भिड़ गए, जिसके बाद पुलिस ने लाठियो से खदेड़ते हुए वाटर कैनन से पानी की बौछारें भी छोड़ीं। जिसके बाद जयपुर पुलिस ने बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को हिरासत में ले लिया है। हालांकि बाद में पुलिस द्वारा सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ को छोड़ देने की सूचना है।

सरकार को जगाने के लिए प्रदर्शन :पुनिया
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि राजस्थान में पेपर लीक मामले को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा ने सीएम आवास के सामने धरना दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं, किसानों के प्रति उपेक्षा और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं। यह सरकार सो रही है। उन्हें जगाने के लिए बीजेपी ने यह विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान राजस्थान बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि युवा मोर्चा के विधानसभा घेराव से कांग्रेस सरकार डर गई है। जहां संगठन ने विधानसभा का कैलेंडर देखकर ही विधानसभा घेराव का फैसला लिया था। मगर, सरकार ने इससे एक दिन पहले ही विधानसभा रद्द कर दी। लेकिन पेपर लीक, बेरोजगारी, बिगड़े लॉ एंड आर्डर जैसे मुद्दों को लेकर आवाज उठाते आये हैं जिसके चलते राजधानी में विरोध प्रदर्शन कर रहे है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
रक्षाबंधन पर बहनों को गहलोत सरकार का बड़ा तोहफा