




श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 4 मार्च 2023
राजस्थान में पेपर लीक को लेकर लगातार जारी बवाल के बीच शनिवार को भाजपा की यूथ विंग यानि भाजपा युवा मोर्चा सरकार को घेरने जा रही है. पहले भाजपा युवा मोर्चा ने विधानसभा घेराव का ऐलान किया था, लेकिन विधानसभा स्थगित होने के चलते अब भाजपा ने रणनीति में बदलाव करते हुए मुख्यमंत्री आवास घेरने का ऐलान किया है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि अब युवा मोर्चा मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी.
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष उत्तम सिद्ध ने बताया कि सरकार ने कल विधानसभा स्थगित कर दी, सरकार सोच रही है कि हमारा आंदोलन स्थगित हो जाएगा. लेकिन युवा मोर्चा भाजपा का कार्यक्रम यथावत रहेगा. भाजपा का आरोप है कि युवा मोर्चा के प्रदर्शन के चलते कांग्रेस सरकार ने शनिवार को विधानसभा को स्थगित कर दिया.










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।