




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…3 मार्च 2023। 01 मार्च को जब श्रीडूंगरगढ़ प्रधान प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने राकेश कुमार चोटिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश द्वार ओर अन्य कार्यो का उद्घाटन किया था तब ग्रामवासियों ने उनसे गांव में जल की समस्या से निजात दिलवाने की मांग की।
प्रधान ने उस दिन उनसे नया ट्यूबवेल बनाने का वादा किया।आज दूसरे दिन ही अपना वादा निभाते हुए प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने नए ट्यूबवेल मशीन को भेजकर नया ट्यूबवेल खुदवाना शुरू करवा दिया।

ग्रामीणों ने सभी का आभार जताया।इस दौरान सरपंच रामचन्द्र जी चोटियां, पूर्व सरपंच मेघराज जी चोटिया, शेराराम जी चोटिया,प्रभुराम जी चोटिया,सरदारा राम जी चोटिया, प्रभुराम जी चोटिया,पूराराम चोटिया,गणेशाराम चोटिया,दुलाराम चोटिया,परमेश्वर लाल चोटिया,काना राम मेघवाल, पूराराम मेघवाल, गोरुराम सोनी,परमेश्वर लाल नायक,लेखराम कमलिया सांवरमल चोटिया,भूराराम नायक,रूपाराम नायक,सांवरमल चोटिया,कानाराम मेघवाल, नेमाराम मेघवाल, मामराज मेघवाल,बीजू सिंह शेखावत, मालाराम चोटिया,मदनलाल मेघवाल, मोहनलाल चोटिया,फूसाराम सोनी,कालू राम सुथार,मदनलाल सुथार,ओमप्रकाश सुथार,व अन्य मौजूद रहे।










अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश