




श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 3 मार्च 2023
डेलवां लाधड़िया संपर्क सड़क संघर्ष समिति प्रतिनिधिमंडल पहुंचा जयपुर श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के उत्तरी ग्रामीण क्षेत्र की 2018 से चली आ रही संपर्क सड़क की माँग को लेकर आज पाँच गांवो का प्रतिनिधिमण्डल विधायक गिरधारीलाल महिया के आवास जयपुर मे पहूँच कर ज्ञापन सौंपा,
लम्बे समय से गावों के लोग इसकी मांग कर रहे है और य़ह एक गाव की समस्या नहीं है दस से बारह गावों से जुड़ा रास्ता है ग्रामीणों ने समय समय पर राजनेताओ को बताया है लेकिन सरकार इनकी नहीं सुन रहीं है
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को भी संघर्ष समिति ने बहुत बार ज्ञापन दिया लेकिन परिणाम वही ढाक के तीन पाक
संघर्ष समिति के श्रवणराम खिचड़ व लालचन्द डेलू डेलवां, गोपीराम कड़वासरा जालबसर, हड़मानाराम इूडी सुरनसर, रामलाल गोदारा व शिशपाल सारण लाधड़िया,धुड़ाराम गोदारा मौजुद रहे, इस दौरान विधायक महिया ने लाधड़िया से डेलवां संपर्क सड़क 9 किलोमीटर बनाने के लिए संकल्प के साथ आश्वासन दिया तथा जल्दी ही वित्तीय स्वीकृति दिलाने का प्रयास किया जायेगा ।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर