




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…3 मार्च 2023।
बिन बरखा पानी ही पानी

श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 4-5-6-7 के वाशिंदों ने अपनी आप बीती बताते हुए कहा कि न नगरपालिका सुनवाई कर रही है और ना ही जनप्रतिनिधि।
श्रीडूंगरगढ़ लाइव की टीम ने धरातल पर जाकर देखा तो पाया कि वार्ड संख्या 4,5,6 को जोड़ने वाली सड़क पर एक फुट तक पानी भरा है। पानी की निकासी नही हो रही है।लोगो को पैदल चलने में दिक्कत हो रही है।स्कूली छात्रों को पानी मे से होकर निकलना पड़ता है।

वार्ड -6 के नागरिकों ने कहा कि जिसे हमने चुना वो तो यहाँ रहते ही नही है। चुनाव में हमे विकास के सब्ज़बाग दिखाकर खुद ही गायब रहते है।वार्ड -6 के हारे हुए नगरपालिका प्रत्याशी खन्ना ने बताया कि जनता ने ऐसे प्रत्याशी को वोट दिया जिसने कभी मुड़कर भी वार्डवासियों की तरफ नही देखा। वार्डवासियों को विकास के नाम पर ठगा गया है। आज पार्षद जनता की आवाज़ उठाने के लिये ही मौजूद नही है जनता जाए तो जाए कहाँ…?
वार्ड संख्या 4 और 5 के जनप्रतिनिधियों ने नगरपालिका पर दोषारोपण करते हुए कहा कि न उनकी चेयरमैन सुनते है ना ही अधिकारी।जनता हमसे सवाल कर रही है। हम क्या करे…?
मामराज, हरिकिशन, सुनिल जमादार,नन्दु वाल्मिकी ने कहा कि पार्षद भाजपा के ओर नगरपालिका भी भाजपा की उसके बाद भी हमारी सुनवाई नही हो पा रही हैं।
श्रीडूंगरगढ़ लाइव नगरपालिका से इसका जल्द समाधान करने की अपील करता है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।