



श्रीडूंगरगढ़ लाइव…2 मार्च 2023।
जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल की प्रेरणा से शुरू की गई माटी परियोजना के तहत किसानों की आय वृद्धि के लिए आज पशु क्रय लोन कार्यशाला का आयोजन ग्राम झंझेउ में किया गया । कार्यशाला में संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार बीकानेर श्री कैलाश चौधरी ने माटी परियोजना के तहत चयनित किसानों को बैंक द्वारा स्वीकृत लोन से पशु क्रय कर आय वृद्धि के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में उपस्थित कृषि अधिकारी कन्हैयालाल सारस्वत ने किसानों को माटी परियोजना के 10 घटकों का पालन कर उन्नत कृषि तकनीक अपनाने एवं आय में बढ़ोतरी के लिए प्रयासों की जानकारी दी। कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत में बताया कि इस परियोजना के तहत चयनित 50 कृषकों को खरीफ एवं रवि फसलों के फार्म प्लान तैयार कर उनके अनुसार कृषि कार्य करने की सलाह दी साथ ही कृषि के साथ-साथ उद्यानिकी, सब्जी उत्पादन, प्याज भंडारण, खाद्य प्रसंस्करण आदि विभागीय योजनाओं की जानकारी दी । पशु चिकित्सक डॉक्टर सुभाष ने उन्नत नस्ल के पशुओं का क्रय कर तथा उनकी उचित देखभाल व पोषण कर अधिकाधिक दुग्ध उत्पादन कर आय वृद्धि के संबंध में जानकारी दी । बीआरकेबीजी सेरूणा के बैंक मैनेजर ने पशु क्रय लोन के संबंध में आवश्यक दस्तावेज तैयार करने एवं बैंक के साथ सही लेनदेन के बारे में किसानों को प्रेरित किया। इस अवसर पर सहायक कृषि अधिकारी बलवीर भादू रणजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर