


श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 1 मार्च 2023
आपणों गाँव श्रीडूँगरगढ़ SDGH सेवा समिति® के स्थापना वर्ष 2017 के अल्प समय पश्चात से ही हर वर्ष बीकानेर जिले के अंतिम गांव लाघड़िया की रोही मे 4 अलग अलग स्थानों पर बनी खेलियों मे वही के स्थानीय ट्रैक्टर टैंकर से गर्मियों में नित्य वन्य जीवों व गौमाता के लिए टैंकर समिति द्वारा डलवाये जाते है इसी क्रम में वर्ष 2023 की लाघड़िया की सेवा वापिस चालू की है सेवा समिति के सदस्यों के साथ रोही की नकोदेसर रास्ता खेली, गारब रास्ता हिरण घाट, जालबसर रास्ता हिरण घाट व जोहड़ के बाहर बनी खेली की सफाई की गई व जाते समय रास्ते में उदरासर गांव से एक थैला कली बीरबल जी तावनियाँ ने निशुल्क दी व लाघड़िया टैंकर मालिक रामकुमार जी जाट ने उस कली को अगले दिन उन खेलियों मे सेवार्थ कर दिया ।
सेवा समिति ने बताया कि
अब लाघड़िया मे 01 मार्च 2023 से नित्य जल सेवा जारी लाघड़िया से करीब 2 किमी आगे नकोदेसर मार्ग पर उसी दिन एक नई खेली और निर्माण हेतु निरीक्षण भी किया गया
सेवा समिति ने बताया कि है कोशिश है जल्द इस कार्य को सम्पन्न करवाया जावे गौर मे रहे इस एक टैंकर का भुगतान पिछले वर्ष की भाँती प्रति टैंकर 350 रूपये के हिसाब से ही देय होंगे कोई बढ़ोतरी इस वर्ष नही की गई है व नई खेली निर्माण होने के बाद अगर वहाँ टैंकर जावेगा तो 400 रुपये प्रति टैंकर देने होंगे इनके सभी भुगतान हर माह हिसाब कर चैक द्वारा किया जाता रहा है व टैंकर मालिक रामकुमार जी खुद बहुत सेवाभावी इंसान है व नित्य पूर्ण पारदर्शिता से समिति को टैंकर डालते हुए की फोटोज उपलब्ध करवाते है व उसी हिसाब से भुगतान होता है













अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ में हुई भाजपा मोमासर मंडल कार्यसमिति की बैठक, सांवतसर में हुई भाजपा बापेऊ मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, पंचायत समिति में पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश।
बिग ब्रेकिंग । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेगवाल पहुंचे श्रीडूंगरगढ़। कार्यकर्ता कर रहे है स्वागत।
इस विटामिन की कमी वाले लोगों को खाना चाहिए बैंगन, साथ ही मिलेंगे ये 2 अन्य खनिज भी