




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…5 मार्च 2023। विधानसभा चुनाव से पहले जातिगत आरक्षण ओर ओबीसी आरक्षण बढ़ाने की मांग अब सियासी मुद्दा बन गयी है।जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आज जाट महाकुम्भ का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश भर से जाट नेता और जाट समाज के लोगो ने हिस्सा लिया।मंच से किसान नेता राकेश टिकेट ने दोबारा किसान आंदोलन करने की बात कही।
जाट समाज के अध्यक्ष राजाराम मील ने कहा कि सरकार जाट समाज को कम आंक रही है इसलिए ही ये ताक़त दिखाई है।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मैं मेरी पार्टी के नेता और मेरी पार्टी की विचारधारा से ऊपर उठकर भी मैं पहले समाज का हूं।डोटासरा ने कहा कि हमे किसी भी दूसरे समाज के खिलाफ एक भी गलत शब्द नहीं निकलना चाहिए। अगर हम किसी की मदद कर रहे हैं तो चुपचाप करें।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि जो जाट गांव में सामाजिक सद्भाव के लिए जाना जाता था, जो परिश्रम, ईमानदारी, देशभक्ति के लिए जाना जाता था, वही हमारा चरित्र और हमारी ताकत भी है। इसलिए छत्तीस कौम जो पंचायती राज चुनावाों में आपके पीछे खड़ी होती थी, उसमें फूट पैदा करने की कोशिश हुई है। समय की इस नजाकत को समझिए, बुद्धि कौशल का इस्तेमाल करिए।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी ने जाट महाकुंभ मंच से जाट सीएम की मांग उठाई । रामेश्वर डूडी ने कहा- अभी नबंर वन सीट की बात हो रही थी। नंबर वन की सीट कौनसी है, नंबर वन की सीट मुख्यमंत्री की है। राजनीति के लोगों को यह बोलते हुए डर भी लगता है। रामेश्वर डूडी को डर नहीं लगता। आज मैं मांग करता हूं कि राजस्थान का आने वाला मुख्यमंत्री किसान का बेटा, जाट का बेटा होना चाहिए।
कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने मंच से जातिगत जनगणना कराने और ओबीसी आरक्षण 27 फीसदी करने का मुद्दा उठाया।
मंत्री हेमाराम चौधरी ने इशारों-इशारों में मंत्रियों के पास कोई अधिकार नहीं होने की बात कही।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के पुत्र दुष्यंत सिंह राजे का संदेश लेकर पहुंचे कि सालासर में कार्यक्रम होने के कारण महाकुम्भ में अनुपस्थित रही।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सीएम वसुंधरा राजे के पुत्र और सांसद दुष्यंत सिंह, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती के साथ ही राजस्थान सरकार के सभी जाट मंत्री और कांग्रेस बीजेपी के जाट विधायक भी इस सम्मेलन में पहुंचे हैं।

श्रीडूंगरगढ़ से कांग्रेस के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के नेतृत्व में प्रधानप्रतिनिधि केसराराम गोदारा सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष लिछूराम जी जाखड़ सरपंच गण ओमप्रकाश बाना,गोर्धन खिलेरी, ज्ञानाराम ज्याणी,अशोक गोदारा,धूड़ाराम डेलू,समुद्र सारण,जसवीर सारण,खींयाराम गोदारा, किसन गोदारा, हेतराम जाखड़,बेगराज लुखा,श्रीराम गरुवा,बीरबलराम गोदारा,सोहनलाल नेण,भीखाराम जाखड़,रामेश्वर लाल गोदारा, मोडाराम महिया,जिलापरिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य डूंगर कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष अशोक बुडिया,राजेश मण्डा,व,सेंकडो जाट समाज के जाट महाकुंभ में जयपुर पहुचे।
अगला मुख्यमंत्री जाट हो बोले डूडी : देखे वीडियो










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ में हुई भाजपा मोमासर मंडल कार्यसमिति की बैठक, सांवतसर में हुई भाजपा बापेऊ मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, पंचायत समिति में पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश।
बिग ब्रेकिंग । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेगवाल पहुंचे श्रीडूंगरगढ़। कार्यकर्ता कर रहे है स्वागत।
इस विटामिन की कमी वाले लोगों को खाना चाहिए बैंगन, साथ ही मिलेंगे ये 2 अन्य खनिज भी