




श्रीडूंगरगढ़ लाइव … 28 फरवरी 2023।पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ के सभागार में आज मंगलवार को आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग बीकानेर द्वारा राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत राजीव गांधी युवा वॉलेंटियर के दुसरे बैच के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें श्रीडुंगरगढ़ ब्लॉक के वॉलेंटियर्स ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

कार्यक्रम में सांख्यिकी अधिकारी जितेंद्र कुमावत (जयपुर), बीकानेर सांख्यिकी विभाग शुशील शर्मा, व लुणकरणसर बी.एस. ओ. राजकुमार स्वामी व ऐश्वर्य बिन्नाणी, श्रीडुंगरगढ़ के वरिष्ठ सहायक ओम प्रकाश जोशी,कनिष्ठ सहायक सुरेश प्रजापत व समाज कल्याण के सुभाष भादु ने भाग लिया एंव विभाग की समस्त योजनाओ की जानकारी प्रदान की।
अधिकारियों ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कैसे जरूरतमंद लोगों को जोड़ा जा सके, इसकी विस्तार से जानकारी दी और वॉलेंटियर से बातचीत करते हुऐ उनकी शंकाओं का समाधान दिया तथा कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में बताया और अधिक से अधिक जनहित के कार्य करने के निर्देश दिये। राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओ की जानकारी दी एवं राजीव गांधी युवा मित्र वॉलेंटियर को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचवाने के लिये प्रेरित किया।
श्री ओमप्रकाश जोशी ने प्रशिक्षण में प्रधारे सभी अतिथिगण एवं अधिकारियों व प्रशिक्षणार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर