



श्रीडूंगरगढ़ लाइव…22 फ़रवरी 2023। श्रीडूंगरगढ में 6 दिनों के लिए आयोजित शिव आराधना महोत्सव के अंतिम दिन मठाधिपति श्रीमत सद्योजात शंकराश्रम स्वामी ने कस्बेवासियों को अध्यात्म का रसास्वादन करवाया।
आज सुबह सर्वप्रथम स्वामी कस्बे के गोपाल गौशाला में पहुंचे एवं उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया।स्वामी जी ने गायो के बारे में जानकारी ली एवं प्रसाद अर्पण किया।


बुधवार को स्वामीजी के पावन सान्निध्य में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने पादुका पूजन किया गया। तत्पश्चात स्वामीजी के करकमलों से भक्तों को भिक्षा प्रसाद वितरण किया गया।


कार्यक्रम में श्रीमत सद्योजात स्वामी ने समुपस्थित भक्तों को प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए कहा कि व्यक्ति को सदमार्ग पर प्रस्थित होना चाहिए। सदमार्ग पर चलने पर आने वाली बाधाओं से बिना घबराएं प्रभु का स्मरण करते हुए अपने कर्त्तव्य पथ पर अग्रसर रहना चाहिए। इस दौरान स्वामीजी द्वारा गेय भजनों से श्रद्धालु झूम उठे।

6 दिनों तक कार्यकर्ताओं ने अथक किया श्रम, स्वामी ने दिया आशीर्वाद
श्रीडूंगरगढ। श्रीमत सद्योजात स्वामी के पावन प्रवास को सफल बनाने में कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर जुटे रहे। स्वामी के दर्शनार्थ देश के विभिन्न हिस्सों से सहित विदेशों से समागत अनुयायियों और स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए आवास, भोजन, पांडाल, यातायात, सत्संग सहित अनेकों व्यवस्थाओं को समुचित रूप से निष्पादित करने और आयोजित अनेकों कार्यक्रम में व्यवस्था करने के लिए कार्यकर्ताओं ने कर्मठता दिखाई। प्रवास के अंतिम दिन इन सभी कार्यकर्ताओं का स्वामी ने आशीर्वाद स्वरूप प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। इसके साथ श्रीमत स्वामी ने पत्रकार राजू हिरावत, अशोक पारीक और राजेश शर्मा को आशीर्वाद प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम में भाजपा नेत्री लकेश चौधरी ने श्रीमत स्वामी के दर्शन किये।


श्रीडूंगरगढ़ सारस्वत समाज के अध्यक्ष श्री बजरंगलाल ओझा ने स्वामी से आशीर्वाद लेते हुए यहाँ श्रीडूंगरगढ़ की पावन धरा पर पधारने के लिए धन्यवाद दिया।

मनोज शास्त्री ने गुरुदेव के चरणों मे वंदन करते हुए उनकी गुरु वंदना की

ये कार्यकर्ता जुटे आयोजन में, दिया आशीर्वाद
श्रीडूंगरगढ। कार्यक्रम का संचालन करते हुए रमेश तावणियाँ ने बताया कि इस सम्पूर्ण आयोजन में सांवरमल सारस्वत, जयचंद कायल, मनोज शास्त्री, राजेश शर्मा, किशन कायल, रमेश शर्मा, मुरली ओझा, डॉ कन्हैया लाल सारस्वत, रमेश तावणियाँ, कैलाश शर्मा, कैलाश सारस्वत, राजेश सारस्वत, रामनिवास तावणियाँ, सुनील तावणियाँ, घनश्याम सारस्वत, प्रेम सारस्वत, जगदीश गुरावा, सुनील शर्मा, सीमा तावणियाँ, पूजा सारस्वत, जयश्री तावनियाँ, दिव्या सारस्वत, भुनेश्वरी तवानियां, मोनिका,
लीला, आरती, गुंजन, सुमन, लीला तावणियाँ ने अपनी सेवाएं दी।
इन सभी स्वयंसेवकों को प्रतीक चिन्ह देकर श्रीमत स्वामी ने आशीर्वाद दिया।









स्वामी जी द्वारा पत्रकार बंधुओ को भी आशीर्वाद दिया गया।

भाजपा नेत्री श्रीमती लकेश चौधरी ने भी गुरुदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।