Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ केंद्रीय मंत्री पहुंचे।किसान नेता महिया को दी श्रद्धांजलि

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 21 फरवरी 2023

किसान मशीहा एवं पूर्व विधायक रेवन्तराम महिया की 18 वीं पुण्यतिथि पर वीर तेजा मन्दिर श्री डूंगरगढ़ में 21 फरवरी, मंगलवार को विशाल श्रृद्धाजंली सभा रखी गई । जिसमें दो मिनट का मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित कर महिया को श्रृद्धाजंली दी । सभा को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि महिया समाज एवं राष्ट्र के बहुत बड़े व्यक्तित्व थे, उन्होंने लोककल्याण की भावना से समाज एवं राष्ट्रहित में बड़ा योगदान दिया । वे आजीवन गरीबों एवं किसानों के लिए संघर्षरत रहे । ऐसा महान व्यक्तित्व हम सब के लिए अनुकरणीय है । कार्यक्रम में पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत,पूर्व प्रधान सुरजमल चौधरी,पूर्व जिला प्रमुख मेघाराम महिया, पूर्व प्रधान छेलुसिंह शेखावत, पूर्व चेयरमैन शिव स्वामी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तुलसीराम चोरड़िया, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार,पूर्व चेयरमैन रामेश्वर पारीक, कर्मचारी नेता सुशील सेरडिया,साहित्यकार चेतन स्वामी,डॉ विवेक माचरा, रामेश्वर बाहेती,विनोद गुसाईं, कन्हैयालाल सिहाग ,किशनाराम गोदारा, तोलाराम जाखड़, लकेश चौधरी, हेमनाथ जाखड़, धूड़ाराम डेलू, डॉ, बेगाराम बाना,महेश शर्मा, ओमप्रकाश कस्वां, हरिराम गोदारा,श्रवणनाथ सिद्ध,ज्ञानाराम ज्याणी, श्रवणकुमार भाम्भू ,जसवीर सारण, सुभकरण पारीक, नरसाराम सारण,प्रभुराम बाना,जगमालसिंह, डालूराम सींवर, रत्नसिंह सिहाग, लक्ष्मीनारायण सेवग ,दानाराम महिया,मदनलाल मेघवाल, विमल पुगलिया, थानमल भाटी, कमल नाइ, सोहनलाल महिया, जिज्ञासु सिद्ध ,मांगीलाल गोदारा,कोडाराम भादू, तोलाराम मेघवाल , संवाददाता बन्धुओं सहित सैंकड़ो लोगो ने जनप्रिय नेता महिया को श्रंद्धाजलि दी । आभार ज्ञापित रामेश्वरलाल महिया द्वारा किया गया

error: Content is protected !!