Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ जीप ओर मोटरसाइकिल की भीड़त, खतरनाक मोड, फूटी सड़क।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 19 फरवरी 2023

श्रीडूंगरगढ़ में  आज आज सुबह करीब 8:30 बजे एक जीप और मोटरसाइकिल की भिड़ंत होने से 3 जने गंभीर घायल हो गए हैं। यह घायल श्री डूंगरगढ़ के बताए जा रहे हैं। तीनों घायलों को बीकानेर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही आपनो गांव श्री डूंगरगढ़ सेवा समिति की एंबुलेंस श्री डूंगरगढ़ से 7 किलोमीटर दूर धोलिया रोड पर पहुंची जहां से तीनों घायलों को श्री डूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जीप धोलिया से श्रीडूंगरगढ़ आ रही थी और बाइक धोलिया की तरफ जा रही थी। जानकारी के अनुसार इनमें से एक के पैर टूट गया है तो वही दूसरे के हाथ और तीसरे के सर में चोट आई है। घायलों में सिराजु खां, बाबूलाल व एक उनका भाई है ये तीनों आडसर बास के चांद खां के पुत्र बताये जा रहे है।

डॉक्टर ने प्राथमिक ट्रीटमेंट करके तीनों को बीकानेर रेफर कर दिया है

error: Content is protected !!