






श्रीडूंगरगढ़ लाइव…16 फ़रवरी 2023।
श्रीडूंगरगढ़ में सबसे पहले दूकान लेनेवाले लोग
—————————
श्रीडूंगरगढ़ के बाजार को मढी नाम दिया गया। बाजार को चार भाग में बांटा गया। चौपड़ा–अगूणा बाजार–आथूणा बाजार–दिखणादा बाजार। पहली दूकान आडसर के शिवलाल मूंधड़ा ने ली। वह चौपड़ा में स्थापित की गई। सबसे ज्यादा दूकाने आडसर के लोगों ने ली। उसके बाद सबसे ज्यादा बिग्गा के लोगों ने ली। मोमासर के कुहाड़ों ने बहुत दूकानें ली। बीदासर के बैंगानियों ने खूब दूकाने ली। तोलियासर के लोगों ने खूब दूकाने ली।
शहर बसते ही श्रीडूंगरगढ़ में सबसे पहले दूकान लेनेवालों की विगत
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
1- शिवलाल मूंधड़ा– आडसर
2- धनराज तोषणीवाल– बिग्गा
3- हुणत सोमानी–बिग्गा
4- भैराराम तापड़िया- बिग्गा
5- सरूप चांडक–बिग्गा
6- अखाराम चांडक–बिग्गा
7- मूळाराम चांडक–बिग्गा
8- जुवानचंद गट्टाणी–बिग्गा
9- मगनीराम पेड़ीवाल-बिग्गा
10- दीपाराम पेड़ीवाल–बिग्गा
11- चतराराम सोमानी–बिग्गा
12- हरराम मूंधड़ा–बिग्गा
13- गिरधारी राठी– बिग्गा
14- नथमल बैंगाणी–बीदासर
15- मूलचंद बैंगाणी– बीदासर
16- अमेदमल चांडक–बिग्गा
17- चैनाराम मूंधड़ा–बिग्गा
18- दुरजाराम झंवर- जाखासर
19- धनराज झंवर– जाखासर
20- बींजराज नाहर– आडसर
21- धरमचंद बरडिया–आडसर
22- मोतीलाल बरडिया– आडसर
23- चानणमल मूंधड़ा–आडसर
24- छोगमल बरड़िया–आडसर
25- कानाराम करनाणी–आडसर
26- नंदराम पेडीवाल– आडसर
27- भींवराज नाहर–आडसर
28- सेरमल नाहर –आडसर
29- रामसुख मूंधड़ा–आडसर
30- डाहाराम करनाणी–आडसर
31- हुणताराम बाहेती–आडसर
32- अमरचंद बोरड– आडसर
33- पेमराज वैद– आडसर
34- दुरजनदास छाजेड़–आडसर
35- हीरानंद तातेड़– आडसर
36- पेमराज झंवर–आडसर
37- छोगमल झंवर– आडसर
38- रामसुख डागा–आडसर
39- लूनकरण वरडियो–आडसर
40- तेजमाल बरडिया–आडसर
41– दूलीचंद पेड़ीवाल–आडसर
42- सूरजमल सामसुखा–आडसर
43- ताराचंद पेड़ीवाल–बिग्गा
44- केसराज सारड़ा–आडसर
45- गिरधारी कलाणी– आडसर
46- टीकमचंद — आडसर
47- कालूराम बाफणा–तोलियासर
48- मेघराज बाफणा–तोलियासर
49- शिवजीराम बाफणा–तोलियासर
50- सोभाचंद बैंगाणी–बीदासर
51- बदनचंद बैंगाणी–बीदासर
52- दौलतराम मूंधड़ा–महाजन
53- चुनीलाल सोमानी–महाजन
54- लखु अगरवाल–रीड़ी
55- टोडाराम ब्राह्मण–बिग्गा
56- चोखचंद बाफणा–तोलियासर
57- चतराराम शामसुखा–आडसर
58- रुघाराम बरडियो–आडसर
59 – चेतन शामसुखा–आडसर
60- सदाराम कुहाड़ –मोमासर
61- दुरजनदास कुहाड़–मोमासर
62- चेतनराम डागा–बिग्गा
63- सदाराम राठी–बिग्गा
64- दूलीचंद दूगड़–मोमासर
65- छतमल पींचा–मोमासर
66- गुलाबचंद दूगड़–मोमासर
67- पेमराज कुहाड़ –मोमासर
68- लिछीराम कुहाड़–मोमासर










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।