




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…12 फ़रवरी 2023।
श्री डूंगरगढ़ की नगरपालिका हमेशा से ही विवादों में रही है।
कभी अपने कामकाज को लेकर और कभी अपने अधिकारियों को लेकर । इस नगरपालिका का नाता विवादों से रहा है। वर्तमान की नगरपालिका के 2 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, इन 2 वर्षों में नगरपालिका पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। इसके पार्षद स्वयं इस नगरपालिका के प्रशासन का विरोध करते रहे हैं ।
विरोध की इसी कड़ी में कल सुबह पार्षदों द्वारा नगरपालिका का घेराव और नगरपालिका के सामने धरना करने की पूरे शहर में मुनादी करवाई जा रही है । पार्षदो द्वारा पूरे शहर से अपील की जा रही है कि वह धरना स्थल पर पहुंचकर इस विवादित नगर पालिका के कामकाज का विरोध करें ।
श्रीडूंगरगढ़ की हर गली चौराहे पर टेम्पो द्वारा माइक से मुनादी करवाई जा रही है
शहर और शहर वासियों के लिए यह चर्चा का विषय बना हुआ है की उनके द्वारा चुने हुए पार्षदों एवं नगर पालिका के हालात क्या से क्या हो गए हैं…?
श्रीडूंगरगढ़ लाइव ने अपनी न्यूज़ द्वारा भी नगरपालिका के 2 वर्षों के कार्यकाल के बारे आमजनों के विचार आमंत्रित किए थे।
पूरे हुए दो साल…जवाब दो सरकार… http://shridungargarhlive.in.net/?p=5686










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।