




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…11 फ़रवरी 2023।
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में ब्राहमण महापंचायत के पोस्टर का विमोचन

नई दिल्ली। ब्राह्मण समाज की एकता, समरसता, स्वाभिमान के संवाहक राष्ट्रीय संगठन ‘ विप्र सेना ‘ द्वारा वर्ष 2024 तक देश के 4 राज्यों में ‘ब्राह्मण महापंचायत’ का आयोजन किया जाएगा। महापंचायत के माध्यम से आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में समाज के उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व की मांग उठाई जाएगी। इसी रणनीति पर विचार के लिए दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में बुधवार को देश के विभिन्न राज्यों के एक दर्जन से अधिक सांसदों और विप्र सेना के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक बैठक हुई। इस बैठक में आगामी 19 मार्च को जयपुर, राजस्थान में आयोजित की जा रही पहली ‘ब्राह्मण महापंचायत’ के पोस्टर का भी विमोचन किया गया।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ल, अशोक वाजपई, लोकसभा सांसद राम चरण बोहरा, चित्तौड़गढ़ से लोकसभा सांसद सी पी जोशी, पूर्व सांसद नारायण पंचारिया सहित करीब 2 दर्जन सांसद उपस्थित थे। साथ ही विप्र सेना के राष्ट्रीय संघठन महामंत्री महेश शर्मा,राष्ट्रीय सहलाकर श्री गोपाल जोशी ,राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य श्री नवीन जी उपाध्या,श्री कुलदीप जी राजपुरोहित, विप्र हेल्थ केयर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा सर्वेश शरण जोशी, विप्र सेना नेशनल कोऑर्डिनेटर श्री विकास जी शर्मा, श्री कमल जी शर्मा ,दिल्ली प्रभारी निर्मल सांखी, विप्र सेना राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष दिनेश दादिहा,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम जी शर्मा, विप्र सेना हरियाणा प्रभारी रामानंद शास्त्री, विप्र सेना हरियाणा के अन्य पधाधिकारी गण, विप्र सेना राजस्थान युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कुलदीप जी , विप्र सेना धर्म निष्ट प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष जी शर्मा, दिल्ली के वरिष्ठ उद्योगपति कैलाश जी जोशी, श्री विष्णु जी शर्मा ,श्री जयप्रकाश जी शर्मा श्री अनिल जी शर्मा, और बड़ी संख्या में विप्र सेना के पधाधिकारी गण ने शिरकत करी ।
इस अवसर पर विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवाड़ी ने बताया कि संगठन 4 राज्यों में ‘ब्राह्मण महापंचायत’ का आयोजन करेगा। राजस्थान के बाद हरियाणा, झारखंड और गुजरात में भी ‘ब्राह्मण महापंचायत’ आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि विप्रसेना अपने सामाजिक और राजनीतिक एजेंडे को लेकर समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचने में जुटी है। गत 2 साल में संगठन के माध्यम से एक दर्जन प्रकल्प शुरू किए गए, जिनका लाभ हजारों विप्र बंधुओं को मिला भी है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
रक्षाबंधन पर बहनों को गहलोत सरकार का बड़ा तोहफा