Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

राजस्थान का बजट… बड़ी बड़ी घोषणाएं… 12 वीं तक प्रवेश निःशुल्क…

*Open your Free Trading and Investment Account in 3 easy steps*: 1️⃣ Download Angel One app 📲 2️⃣ Complete KYC 🪪 3️⃣ Start your Investment Journey 💰📈 ------------------------------------------------ Download using my referral link to get Free Demat Account. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.msf.angelmobile&referrer=KI1073maR::rne_source=RnEHamburger or use my referral code KI1073maR

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…10 फ़रवरी 2023।

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार अपने अंतिम बजट में घोषणाओं का अम्बार लगा दिया है।

अब तक की बड़ी घोषणाएं…

 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में आरटीई का दायरा बढ़ाते हुए कहा कि अभी तक आठवीं कक्षा तक ही निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था थी. अब छात्राओं के साथ छात्रों को आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूल में प्रवेश लेने पर 12वीं क्लास तक निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था होगी. साथ ही ये भी कहा कि प्रदेश में आर एस एम एम के सहयोग से माइनिंग इंडस्ट्री स्थापित किया जाना प्रस्तावित है. आईआरडी स्किल यूनिवर्सिटी का नाम विश्वकर्मा स्किल युनिवर्सिटी किया जाएगा. उच्च शिक्षा के विस्तार के लिए सरकारी कॉलेज और गर्ल्स कॉलेज खोले जाएंगे. उच्च शिक्षा में शैक्षणिक सुधार के लिए जयपुर में फैकल्टी डेवलपमेंट एकेडमी स्थापित की जाएगी.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हेल्थ फार्मेसी और बायोइनफॉर्मेटिक से संबंधित कोर्सेज को लेकर जयपुर में एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टिट्यूट ऑफ बायो टेक्नोलॉजी की स्थापना होगी. 300 करोड रुपए का खर्च होगा इंस्टिट्यूट पर.

सीएम युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पुरुष और महिला उद्यमियों को 10 और 15 फ़ीसदी मार्जिन मनी 5 लाख की सीमा तक दी जाएगी. इस पर 100 करोड रुपए खर्च होंगे.

अशोक गहलोत ने कहा कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था होगी. एक बार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सभी भर्ती परीक्षाओं में निशुल्क बैठ सकेंगे अभ्यर्थी. इस पर 200 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. रोजगार मेलों के जरिए 30000 युवाओं को रोजगार मिले. अगले साल 100 मेगा जॉब फेयर लगाए जाएंगे. विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए अनुप्रति योजना शुरू की थी जिसे सफलता मिल रही है. इस योजना के तहत अब 15000 की बजाय 30000 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा अनुप्रति योजना का दायरा बढ़ाकर दोगुना किया. जिला मुख्यालय पर 100 बेड की क्षमता के विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनाए जाएंगे. प्रत्येक जिला मुख्यालय पर सावित्रीबाई फुले वाचनालय शुरू किए थे. अब प्रत्येक उपखंड मुख्यालय पर ऐसे लाइब्रेरी बनेंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 1,81,000 से ज्यादा नियुक्तियां प्रक्रियाधीन है. कुल तीन लाख से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां हो रही है. कुछ असामाजिक तत्वों के कारण पेपर लीक की घटनाएं हो जाती है. राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम 2022 लाया गया. एसओजी के अधीन आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित स्पेशल टास्क फोर्स बनेगी. पेपर लीक की घटनाओं को रोकने का काम करेंगी यह टास्क फोर्स. आरपीएससी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के लिए ₹50 करोड़ का प्रावधान. ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर बनेंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मिलावटियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. नियमित रूप से सख्त कार्रवाई होगी. इसके लिए औषधि नियंत्रण आयुक्तालय की स्थापना होगी. 250 से ज्यादा फूड सेफ्टी ऑफिसर किए जा चुके हैं.
 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में जयपुर, जोधपुर, कोटा में साइकोलॉजीकल सेंटर खोलने की घोषणा की. प्रतापगढ़, जालौर और राजसमंद में खुलेगा मेडिकल कॉलेज. इन तीन जिलों में मेडीकल कॉलेज खोलने में 1000 करोड़ रुपए की लागत आएगी. आर यू एच एस की तर्ज पर प्रदेश की दूसरी मेडिकल यूनिवर्सिटी खुलेगी. मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थापित करने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बिजली आपूर्ति के लिए रियल टाइम डाटा एंड कमांड सेंटर बनेगा. इसकी मदद से एनर्जी एक्सचेंज से सही समय पर सही दाम पर बिजली खरीदी जा सकेगी.

अशोक गहलोत ने कहा कि विद्युत उत्पादन क्षमता 6600 मेगावाट से बढ़ाकर उत्पादन क्षमता 8600 मेगावाट हो चुकी है. देश में पहले स्थान पर ऊर्जा उत्पादन के मामले में पहुंचा राजस्थान. कोयला आपूर्ति में समस्या आती रहती है. ऐसे में प्रचुर मात्रा में राजस्थान में उपलब्ध लिग्नाइट को देखते हुए. बाड़मेर में 1100 मेगावाट क्षमता का पावर प्लांट बनेगा. 7700 करोड़ की लागत से बनेगा यह पावर प्लांट. पांचों बिजली कंपनियों के आईटी संबंधित कामों के लिए विद्युत आईटी कम्पनी बनेगी

error: Content is protected !!