





श्रीडूंगरगढ़ लाइव…07 फ़रवरी 2023 ।
राजस्थान की कांग्रेस सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम “हाथ से जोड़ो हाथ अभियान” के अंतर्गत आज गांव लखासर,समदसर औऱ माणकरासर में कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के नेतृत्व में यात्रा निकाली गई।
पूर्व विधायक गोदारा ने लखासर में खेल मैदान की चारदीवारी व मुख्यद्वार,सार्वजनिक श्मशान भूमि बरामदा व टिन शेड,सांसी समाज के लिये सामुदायिक भवन एवं चारदीवारी निर्माण कार्य,अस्पताल में क्वार्टर,मेघवाल समाज का टिन शेड सहित 40 लाख रुपयों के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।


लोकार्पण समारोह में संरपच चन्दा देवी,विमल भाटी,नाथूराम मेघवाल पं स सदस्य प्रत्याशी , गोवर्धन खिलैरी , प्रकाश दूसाद,विनोद माली व राजेश मंडा सहित पंच लिखमाराम,डुंगरराम,मघी देवी,राजूराम नायक,भोलाराम नायक व माली देवी नायक,गांव के भिखाराम खिलैरी,धर्माराम,दूलाराम,डुंगरराम प्रजापत,मोहन प्रजापत,रामुराम प्रजापत,ओमप्रकाश प्रजापत,पूराराम प्रजापत,खिंयाराम मेघवाल,लालूराम मेघवाल,ओम मेघवाल,रेंवतराम मेघवाल,देबुराम मेघवाल,जेठाराम सांसी,गणेशाराम सांसी,बूदाराम सांसी,उतमाराम नायक,मनसाराम नायक,श्री राम नायक,नानुराम खिलैरी,धनाराम जाट,परताराम,समूद्र सिंह,लिछमण सिंह ,खुमाण सिंह,मोतीराम मेघवाल,मेघाराम मेघवाल,बूदाराम मेघवाल,परताराम मेघवाल,कालूराम मेघवाल,मुनीराम मेघवाल,आदूराम खिलैरी,रामलाल खिलैरी,पाबुदान नायक ,बिसनाराम व सूखराम खिलैरी व अन्य वरिष्ठ नागरिक मोजूद रहे । लोकार्पण के बाद पूर्व विधायक गोदारा ने लखासर गांव में हर गली और घरों पर स्टिकर लगाकर “हाथ जोड़ो अभियान” का प्रचार किया।


सांसी समाज ने यात्रा का भव्य स्वागत किया
सांसी समाज ने पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा को घोड़ी पर बैठाकर स्वागत किया।

उसके बाद गांव समंदसर व मणकरासर में हाथ से हाथ जोङो का आयोजन हूआ जिसमें संरपच प्रतिनिधि खिंयाराम जी ,पुर्व संरपच किस्तुराराम,पुर्व संरपच पोमाराम नायक , सोसायटी अध्यक्ष लिच्छुराम ,धन्नाराम पूनीया,रेंवतजी कूलङीया के साथ गांव के वरिष्ठ नागरिक मोजूद रहे।
विकास कार्यो की घोषणा
दोनों गांव में यात्रा के दौरान ग्रामवासियों ने अपनी समस्या भी रखी व गांव के विकास के लिए किये गये काम का धन्यवाद दिया। गोदारा ने गांव लखासर में नायक समाज के लिए भवन , संमदसर में मेघवाल मोहल्ले में ट्यूबवेल व मणकरासर में खैल मैदान के विकास कार्यों की घोषणा करी ।












अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।