







श्रीडूंगरगढ़ लाइव…3 फरवरी 2023 ।
सारस्वत ब्राह्मण समाज के चित्रापुर मठ के मठाधिपति स्वामी सद्दोजात शंकराश्रम महाराज जी पधारेंगें श्रीडूंगरगढ़।
आज कस्बे के सरस्वती मंदिर, सारस्वत भवन में सारस्वत कुंडीय समाज की बैठक आयोजित की गई। समाज के अध्यक्ष बजरंगलाल ओझा ने बताया कि आगामी 17 फरवरी से 22 फरवरी तक शिव आराधना महोत्सव श्रीडूंगरगढ़ के माहेश्वरी सेवा सदन आडरबास में किया जायेगा।इस कार्यक्रम का आयोजन सारस्वत ब्राह्मण समाज के चित्रापुर मठ के मठाधिपति स्वामी सद्दोजात शंकराश्रम महाराज जी के सान्निध्य में किया जाएगा।मीटिंग में अलग अलग कमेटियां बनाकर कार्यभार सौंपा गया। महाराज जी के आगमन पर शोभायात्रा का आयोजन होगा जो वीर तेजा मंदिर बीदासर रोड से आरम्भ होकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए माहेश्वरी सेवा सदन आडरबास जायेगी।हरीराम तावणियाँ,महावीर सारस्वत,मेघराज ओझा,पवन सारस्वत,काशीराम तावणियाँ,सुनील तावणियाँ,सत्यनारायण मोट,पवन गुरावा,परमेश्वर सारस्वत,हेमन्त सारस्वत एवं राजेश शर्मा,रामेश्वरम सारस्वा,शंकरलाल मोट उपस्थित रहे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।