Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी पूर्ण बजट

 

श्रीडूंगरगढ़ लाइव… 1 फ़रवरी 2023 ।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को बजट पेश कर रही है।यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स कटौती करते हुए 7 लाख रुपए तक की सालाना आय टैक्स फ्री किया है।महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू करने का ऐलान किया है। किसानों, युवाओं और छात्रों के लिए बडे़ ऐलान किए गए. निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है। वित्तमंत्री ने कहा कि दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है, दुनिया में भारत का कद बढ़ा है।

वित्त मत्री ने बजट की सप्तर्षि के रूप में 7 प्राथमिकताएं बताई हैं…

1. समावेशी विकास

2. वंचितों को वरीयता

3. बुनियादी ढांचे और निवेश

4. क्षमता विस्तार

5. हरित विकास

6. युवा शक्ति

7. वित्तीय क्षेत्र

ऐसी होगी नई टेक्स स्लैब

0 से तीन लाख 0 फीसदी
3 से 6 लाख 5 फीसदी
6 से 9 लाख 10 फीसदी
9 से 12 लाख 15 फीसदी
12 से 15 लाख 20 फीसदी
15 लाख से ज्यादा 30 फीसदी

क्या सस्ता, क्या महंगा होगा…?
– खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे
– इलेक्ट्रोनिक वाहन सस्ते होंगे
– विदेश से आने वाली चांदी की चीजें महंगी होंगी.
– देशी किचन चिमनी महंगी होगी
– कुछ मोबाइल फोन, कैमरे के लेंस सस्ते होंगे.
– सिगरेट महंगी होगी

बजट में युवाओं के लिए बड़े ऐलान

– केंद्र सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च करेगी.
– युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के लिए विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे.

पहचान पत्र के तौर पर PAN को मान्यता
सीवर सफाई मशीन आधारित करेंगे
AI के लिए सेंटर फॉर इंटेलिजेंस
नगर निगम अपना बॉन्ड ला सकेंगे.
पीएम आवास योजना का फंड बढ़ाया जाएगा.

अगले वित्तीय वर्ष में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया.
– अगले 1 साल तक मुफ्त अनाज योजना, इसके लिए 2 लाख करोड़ रुपए का बजट
– पूंजी निवेश परिव्यय 33% बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये किया जा रहा है, जो कि सकल घरेलू उत्पाद का 3.3% होगा.
– महामारी से प्रभावित MSME को राहत दी जाएगी
– 5जी पर रिसर्च के लिए इंजीनियरिंग कॉलेजों में बनेंगी 100 लैब

 

error: Content is protected !!