Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पूरे हुए दो साल…जवाब दो सरकार…

 

 

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…31 जनवरी 2023 ।

प्रिय पाठकों…

श्रीडूंगरगढ़ लाइव आप सबके समक्ष हर वो खबर देने की कोशिश कर रहा है जो आपको प्रभावित करती हो और जो आपसे जुड़ी हुई हो।
बनावटी और मसालेदार खबरों से अलग, हमारा उद्देश्य आपको सारगर्भित खबरों से रूबरू करवाना है।
आज अवसर है आपकी ही,आपके द्वारा चुनी गई सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल के लेखे जोखे का।
आज श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के जनप्रतिनिधियों के दो वर्ष सम्पूर्ण हुए है।
इन दो वर्षों में आप द्वारा चुने गये प्रतिनिधि अपनी कसौटी पर कितने खरे उतरे है…?
इन दो वर्षों में उनके कार्यकाल से आप कितने प्रभावित हुए है…?
इन दो वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने क्षेत्र के लिए क्या कार्य किये है…? उनसे आपकी अपेक्षायें कितनी पूर्ण हुई है…?
ये सभी सवाल आपसे है और इनके जवाब हम संबंधित प्रतिनिधियों से लेंगे कि उन्होंने अपने क्षेत्र के लिए क्या किया…?
आप सभी पाठकों से आग्रह है कि आप अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के बारे में अपने विचार हमे बताये।

आप न्यूज़ के कमेंट में बता सकते है।
आप हमें व्हाट्सएप कर सकते है।
6375914331,7737541888
या आप मेल कर सकते है
shridungargarhlive@gmail.com

आप अपनी फोटो भी साथ मे भेज सकते है।

error: Content is protected !!