श्रीडूंगरगढ़ लाइव..28 जनवरी 2023 ।
राजस्थान कांग्रेस के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को आज लखासर के ग्राम पंचायत भवन से राजस्थान सरकार के मंत्री और हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के जिला संयोजक पवन गोदारा ने आरम्भ किया। यात्रा लखासर व गजपूरा समन्दरसर होते हुये हुए घर घर जाकर स्टिकर लगाकर विभिन्न गलीयों में गुजरी । यात्रा के साथ श्रीडूंगरगढ़ प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा, लखासर सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलेरी,समदसर प्रतिनिधि खियाराम गोदारा, पूर्व सरपंच लक्ष्मण रामजी खिलैरी ,पंच डुंगरारामजी,पंच लिखमारामजी भूकर,मघाराम जी,हुखमारामजी खिलैरी,रामलालजी,बलराम भुकर,भागीरथ गेट,ईश्वरराम प्रजापत, मोहनराम प्रजापत,रामुराम प्रजापत, ओमप्रकाश पूजारी,लालूराम मेघवाल,ललीत खिलैरी,पूरबाराम खिलैरी,बिसनाराम खिलैरी,जेठाराम खिलैरी,दूलाराम , बंजरग खिलैरी,दौलतराम खिलैरी,सूखराम ,राकेश खिलैरी, रामनिवास खिलैरी,परताराम खिलैरी , पेमाराम गेट व केशराराम खिलैरी शामिल रहे।













अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।