Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

आपणो गाँव ने बढ़ाया गौरव…

श्रीडूंगरगढ़ लाइव..27 जनवरी 2023.. श्रीडूंगरगढ़ हमेशा से ही धर्मनगरी और सेवा सद्भाव के कार्यो में अग्रणी रहा है। रक्तदान सेवा,मोतियाबिंद ऑपरेशन, जीव रक्षा और मानवीय सेवा की जब भी चर्चा होती है तो श्रीडूंगरगढ़ का नाम प्रथम पायदान पर रहता है।

श्रीडूंगरगढ़ की सबसे बड़ी सेवा संस्था जिसने मानवसेवा और जीव सेवा में एक मुकाम बनाया है और जिसके सेवादार किसी भी परिस्थिति में सेवा के हर कार्य मे हाजिर रहते है वो संस्था है आपणो गांव सेवा समिति।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तर के आयोजन में श्रीडूंगरगढ़ की इस संस्था ने कस्बे का गौरव और मान बढ़ाया है।जिलाधीश भगवती प्रसाद कलाल,संभागीय आयुक्त नीरज के पवन और शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला ने संस्था को “राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटित सड़क दुर्घटनाओं में प्राथमिक उपचार व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाकर नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने” के लिए सम्मान किया।

 

संस्था के इस सम्मान पर कस्बे के गणमान्य नागरिकों एवं सामाजिक संस्थाओं ने आपणो गांव सेवा समिति को बधाईयां दी।

error: Content is protected !!