श्रीडूंगरगढ़ लाइव 24 जनवरी 2023... पिछले कुछ दिनों से प्रशासन की मार सह रहा श्रीडूंगरगढ़ कस्बा,अतिक्रमण के नाम पर उजाड़े जा रहे गरीब रेहड़ी वाले और रहवासियों के पक्के मकानों व दुकानों को तोड़ा जा रहा है। लाखो का नुकसान हो रहा है गरीब लोगों के जीवन निर्वाह के साधन को बंद ही गए है।
बीकानेर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है।इसी कार्यवाही को लेकर स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा एक पत्र मुख्यमंत्री के नाम लिखकर इसका विरोध किया जा रहा है।भाजपा नेता और पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़ ने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर गरीब और लाचार लोगो के आशियाने उजाड़ने में लगा हुआ है जबकि राजनीतिक शह वाले ओर ऊंची पहुंच के लोगो के खरोंच तक नही लगी है। इसके अलावा प्रशासन दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही कर रहा है यहाँ इस सड़क पर कई सरकारी विभाग है जो अतिक्रमण के दायरे में आ रहे है उनको भी हाथ तक नही लगाया जा रहा है।
जाखड़ ने मुख्यमंत्री से उजाड़े गए आशियानों और हताहत व बेरोजगार हुए लोगो के लिये मुआवजा देने का पत्र लिखा है साथ ही जिनके घर तोड़े जाने है उनको हटाने के लिए मकान मालिकों को स्वयं हटाने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाए।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।