Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ उदरासर के नारकानो जोहड़ के पीने के पानी के पायतन में जबरदस्ती मृत पशु गिराने एंव असभ्य भाषा मे बात करने पर ग्रामवासियों ने सरपंच पर कार्यवाही करने हेतु उपखण्ड महोदया को दिया ज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 18 अगस्त 2021। श्रीडूंगरगढ़ उदरासर के नारकानो जोहड़ के पीने के पानी के पायतन में जबरदस्ती मृत पशु गिराने एंव असभ्य भाषा मे बात करने पर ग्रामवासियों ने सरपंच पर कार्यवाही करने हेतु उपखण्ड महोदया को दिया ज्ञापन

उदरासर के नारकानो जोहड़ के पीने के पानी पायतन के पास उदरासर सरपंच किसन गोदारा द्वारा मृत पशु गिराने का घिनोना कार्य करने एंव ग्रामीणों के निवेदन करने पर असभ्य भाषा का इस्तेमाल करने पर ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी महोदया को ज्ञापन सौंपा और सरपंच पर इस अन्यायोचित कार्य करने एंव असभ्य भाषा से ग्रामीणों से बात करने पर कार्यवाही करने की मांग की ।
उदरासर निवासी रामदास स्वामी ग्रामीणों के साथ उपखण्ड अधिकारी के समक्ष पहुंचे और उनको रिकॉर्डिंग सुनाते हुए बताया कि नारकानो जोहड़ से हम निरन्तर पानी पीते है और इसी जोहड़ के पायतन में सरपंच द्वारा मृत पशु गिरवाना हमारी जिन्दगी के साथ खिलवाड़ करना है उसके बाद जब हमने फ़ोन पर मना किया तो हमारे साथ असभ्य भाषा का इस्तेमाल करते है और सरपंच पद का रोप दिखाते हुए हम पर उल्टी कार्यवाही करने की बात करके डराया जाना कौनसा न्याय है । न्याय के पद पर बैठकर इस प्रकार की बात करना कौनसे सरपंच को शोभा देता है इसी संदर्भ में उचित कार्यवाही करने के लिए उपखण्ड अधिकारी महोदया के समक्ष बात रखी गई मैडम ने जल्द ही उचित कार्यवाही करने की बात कही है ।
इस संदर्भ में उदरासर से रामदास स्वामी, सहीराम प्रजापत, केशु सोनी,हड़मान गोदारा,गोपाल गोदारा,पेमाराम धतरवाल आदि शामिल रहे ।

error: Content is protected !!